Advertisement
जमशेदपुर : बागुनहातु के टुसू को प्रथम व आदित्यपुर-बंतानगर को मिला द्वितीय पुरस्कार
जमशेदपुर : बिरसानगर सरकारी कुआं मैदान में रविवार को टुसू मेला समिति बिरसानगर द्वारा टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसमें बागुनहातु नीम भट्ठा के गुरुचरण एंड टीम की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं द्वितीय पुरस्कार आदित्यपुर-बंतानगर के पार्वती सोरेन एंड टीम, तृतीय पुरस्कार-मनपिटा आदिवासी क्लब के दीपक महतो एंड टीम एवं चौथा […]
जमशेदपुर : बिरसानगर सरकारी कुआं मैदान में रविवार को टुसू मेला समिति बिरसानगर द्वारा टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसमें बागुनहातु नीम भट्ठा के गुरुचरण एंड टीम की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार मिला.
वहीं द्वितीय पुरस्कार आदित्यपुर-बंतानगर के पार्वती सोरेन एंड टीम, तृतीय पुरस्कार-मनपिटा आदिवासी क्लब के दीपक महतो एंड टीम एवं चौथा पुरस्कार-भुइयांडीह के मीना मुंडारी एंड टीम के टुसू प्रतिमा को दिया गया.
टुसू मेले में सांस्कृतिक नृत्य मंडलियों ने पारंपरिक मांदर व नगाड़े की थाप पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. मेला में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय महासचिव चारु चंद किस्कू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिला परिषद सदस्य-पिंटू दत्ता, प्रमोद लाल, तरुण कुमार दे, जीतु गोराई व छोटू लोहार मौजूद थे.
इस दौरान चारु चंद्र किस्कू ने कहा कि टुसू अर्थात मकर पर्व आदिवासी-मूलवासी समुदाय का महापर्व है. इस पर्व में आदिवासी-मूलवासी समुदाय को एकजुटता का संकल्प लेना चाहिए. विशिष्ट अतिथि अभय सिंह ने कहा कि आदिवासी-मूलवासियों की संस्कृति प्रकृति से जुड़ा हुआ है.
वर्तमान समय में भी इनका प्रकृति प्रेम कम नहीं हुआ. इनसे अन्य समाज व समुदाय को सीख लेने की जरूरत है. इस अवसर पर कुंवर सिंह मानु, धनंजय सिंह, सुरेंद्र दास, बलजीत सिंह, समल दत्ता, मनोहरी सिंह, गणेश लोहरा, कार्तिक गोप, कल्याण कुमार समेत अन्य मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन दलगोविंद लोहरा ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement