Advertisement
जमशेदपुर : विजया गार्डेन बारीडीह में मनायी गयी लोहड़ी
जमशेदपुर : विजया गार्डेन वीमेन टाइगर ग्रुप बारीडीह की ओर से रविवार को सोसायटी प्रांगण में लोहड़ी मनायी गयी. सोसायटी के खुले स्थान पर अग्नि जलायी गयी. महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए नये धान का लावा, मक्का, गुड़, मूंगफली आदि पवित्र अग्नि में अर्पित किया. सभी ने लोहड़ी की परिक्रमा लगायी. सभी नये परिधान में […]
जमशेदपुर : विजया गार्डेन वीमेन टाइगर ग्रुप बारीडीह की ओर से रविवार को सोसायटी प्रांगण में लोहड़ी मनायी गयी. सोसायटी के खुले स्थान पर अग्नि जलायी गयी. महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए नये धान का लावा, मक्का, गुड़, मूंगफली आदि पवित्र अग्नि में अर्पित किया.
सभी ने लोहड़ी की परिक्रमा लगायी. सभी नये परिधान में नजर आ रहे थे. इसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लेकर सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया. इस त्योहार के बहाने सिख, मद्रासी, बंगाली, ओड़िया, बिहारी व अन्य समाज के लोग आपस में मिले.
आयोजन में विजया गार्डेन सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी के चेयरमैन सीपी नाग उर्फ बाबू नाग, ग्रुप की प्रियंका वर्मा, बबीता कुमार, ज्योति, रेणु सिंह, शिल्पा सात्विक, अमृता तिवारी, मुन्नी देवी, गौरी यादव व अन्य का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement