Advertisement
जमशेदपुर : आंध्रा पुलिस ने बागबेड़ा में मारा छापा, जेवर बरामद
जमशेदपुर : आंध्र प्रदेश की कांचीपुरम पुलिस ने बागबेड़ा के गांधीनगर में छापेमारी कर स्थानीय महिला रूबी के घर से पांच लाख के जेवरात बरामद किये हैं. कांचीपुरम में चोरी के मामले में गिरफ्तार रूबी को लेकर आंध्र पुलिस की टीम सब-इंस्पेक्टर आरएचएनवी कुमार व दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार दोपहर दो बजे बागबेड़ा […]
जमशेदपुर : आंध्र प्रदेश की कांचीपुरम पुलिस ने बागबेड़ा के गांधीनगर में छापेमारी कर स्थानीय महिला रूबी के घर से पांच लाख के जेवरात बरामद किये हैं. कांचीपुरम में चोरी के मामले में गिरफ्तार रूबी को लेकर आंध्र पुलिस की टीम सब-इंस्पेक्टर आरएचएनवी कुमार व दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार दोपहर दो बजे बागबेड़ा थाना पहुंची.
बागबेड़ा पुलिस की मदद से गांधीनगर में रूबी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. रूबी ने अपने घर के बक्से में चोरी के जेवर छुपा रखे थे. उसके घर से लगभग 100 ग्राम सोने का जेवर बरामद किये. जिसमें सोने की दो बाली, एक लॉकेट, पांच चूड़ियां तथा लगभग 250 ग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं.
इसके अलावा चोरी के नौ मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किये हैं. चांदी के आभूषण में बरतन, पायल व अन्य सामान शामिल हैं. चोरी का सामान जब्त कर पुलिस बागबेड़ा थाने ले आयी. जब्त सामान की सूची बनाकर कार्रवाई पूरी करने के बाद कांचीपुरम पुलिस की टीम यशवंतपुर एक्सप्रेस से वापस लौट गयी.
बागबेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कांचीपुरम थाना चोरी का मामला (पीएस नंबर 564/18) दर्ज किया गया था. इसी मामले में अांध्र पुलिस ने रूबी को गिरफ्तार किया है. रूबी ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी का जेवर अपने साथी के माध्यम से जमशेदपुर भेज दिया है. इसके बाद पुलिस उसे लेकर शहर आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement