Advertisement
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में फ्री होने वाली 22 जांच अब नहीं करेगा मेडॉल लैब
जमशेदपुर : एमजीएम में संचालित पैथोलॉजी लैब मेडाॅल अब वैसी कोई भी जांच नहीं करेगा, जो अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में नि:शुल्क होती है. शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएन झा ने इस संबंध में मेडाॅल प्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया कि 28 नवंबर 2018 को बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने […]
जमशेदपुर : एमजीएम में संचालित पैथोलॉजी लैब मेडाॅल अब वैसी कोई भी जांच नहीं करेगा, जो अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में नि:शुल्क होती है. शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएन झा ने इस संबंध में मेडाॅल प्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया कि 28 नवंबर 2018 को बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया था कि अस्पताल की पैथोलॉजी में होने वाली जांच निर्धारित कार्यावधि में आपके (मेडॉल) द्वारा नहीं किया जायेगा. अधीक्षक ने मेडॉल को 22 प्रकार की नि:शुल्क जांच संबंधित सूची उपलब्ध करायी है.
हीमोग्लोबिन, डब्ल्यूबीसी, ईएसआर, बीटी सीटी, मलेरिया, कमेटिस पीबीएस, एचबीएसएजी, स्किन स्क्रैनिंग ऑफ फंगस, ब्लड शूगर, ब्लड यूरिन, सीरम केरेटीनाइन, ब्लूरीबिन, एसजीपीटी, एसजीओटी, यूरीक एसिड, यूरिन रुटीन जांच, स्टूल रुटीन जांच, ओबीटी, प्लूरल फ्यूड, एसीटिक फ्लूड, प्लेटलेट आरबीसी, सेमिनल फ्लूड एनलिसिस.
अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में भी जांच नि:शुल्क की जाती है. उन सभी जांच को मेडॉल द्वारा नहीं किया जायेगा. वहीं विशेष परिस्थिति में सक्षम पदाधिकारी के निर्देश पर ही मेडाॅल में उस तरह की जांच हो सकती है. इसके लिए मेडाॅल को एक पत्र देने के साथ ही जो अस्पताल के लैब में नि:शुल्क जांच की जाती है, उसकी लिस्ट भी दे दी गयी है.
डॉ. एसएन झा, अधीक्षक, एमजीएम
अधीक्षक द्वारा अभी तक अस्पताल में होने वाली जांच को मेडाॅल में नहीं करना है, इस संबंध में कोई पत्र नहीं दिया गया है. वहीं हमारे पास पूर्व के एक सर्कुलर की कॉपी है, जिसमें उल्लेख है कि मरीजों का लोड ज्यादा होने पर मरीज की स्वेच्छानुसार कोई भी जांच मेडाॅल में करायी जा सकती है. उसके अनुसार अगर कोई जांच को बोलता है, तो की जाती है.
अभिजीत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, मेडाॅल
जमशेदपुर. एमजीएम में संचालित मेडॉल पैथोलॉजी लैब में मरीजों के पैथोलॉजिकल जांच के विपत्र की जांच और सत्यापन अवरुद्ध करने के संबंध में अधीक्षक डॉ एसएन झा ने मेडॉल के प्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि मेडाॅल द्वारा उपलब्ध कराये गये बिल और संबंधित कागजातों की ऑनलाइन जांच करने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड की मांग की गयी थी, जिसके आलोक में यूजर आइडी और पासवर्ड देने में असमर्थता जाहिर की गयी है.
प्रस्तुत किये गये विपत्र में उल्लेखित मरीजों के नाम, पता, विभाग का कोई बाह्य रोग, अंत: रोग पर्ची, संलग्न नहीं है एवं विपत्र में अस्पताल का कोई भी निबंधन संख्या अंकित नहीं किया गया है. विपत्र के सत्यापन, जांच के क्रम में बिल पृष्ठ में हस्ताक्षर भी नहीं है. यूजर आइडी एवं पासवर्ड के अभाव में उपयुक्त विवरण नहीं करने पर ऑनलाइन जांच प्रक्रिया, सत्यापन संभव नहीं प्रतीत होता है. प्रक्रिया बाधित रहने एवं अग्रतर कार्रवाई नहीं होने की इस परिस्थिति की सारी जवाबदेही आपकी होगी.
जमशेदपुर : एमजीएम में शुक्रवार को सुरक्षा, नर्स व पारा मेडिकल के लिए टेंडर खोला गया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी, अधीक्षक डॉ एसएन झा, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी सहित कई विभागाध्यक्ष मौजूद थे. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉडल टेंडर करने के लिए कहा गया था.
उसी के अनुसार टेंडर निकाला गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को इससे संबंधित कागजात की जांच की जायेगी. इसके बाद टेंडर फाइनल किया जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा, ताकि एक जनवरी से नयी एजेंसी अपना कार्य शुरू कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement