Advertisement
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो को सौंपा मंदिर निर्माण का मांग पत्र
जमशेदपुर : श्री राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ राम विलास वेदांती ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महताे काे मंदिर निर्माण के संबंध में मांग पत्र साैंपा. उन्हाेंने कहा कि इस पर सर्वसम्मति यदि नहीं बनती है ताे संसद में अध्यादेश लाकर इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाये. […]
जमशेदपुर : श्री राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ राम विलास वेदांती ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महताे काे मंदिर निर्माण के संबंध में मांग पत्र साैंपा. उन्हाेंने कहा कि इस पर सर्वसम्मति यदि नहीं बनती है ताे संसद में अध्यादेश लाकर इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाये. कदमा में धर्म सभा काे संबाेधित करने के बाद डॉ वेदांती के नेतृत्व में आरएसएस, विहिप, बजरंग दल के लाेग सांसद विद्युत वरण महताे के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां ज्ञापन साैंपा.
मंच पर विराजमान थे संत व संगठन के लाेग
धर्मसभा के मंच पर त्रिलाेकी नाथ बागी, केशव राजू, डॉ बीरेद्र गुप्ता, अमय सामंत, भगवान सिंह, अवतार सिंह परमार, सुमन अग्रवाल, अवतार सिंह गांधी, भवानी शंकर गाैतम, श्रीराम तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय कुमार, संजय चाैरसिया, महंत मेघनाथ सरस्वती, महंत जगदानंद, महंत राघवेंद्र, महंत जय दास, महंत अवधेशानंद, महंत कृष्णा सरस्वती, महंत तारकेश्वर दास, महंत हंटर बाबा, महंत पुरषाेत्तम व अन्य मौजूद थे.
मंच के नीचे मंत्री, सांसद, विधायक
मंच के सामने आमजनाें में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महताे, विधायक मेनका सरदार, विधायक लक्ष्मण टुडू, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, खादी बाेर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, याेगेश मल्हाेत्रा, संजीव कुमार आदि बैठे थे. इसके अलावा डॉ दिनेशानंद गाेस्वामी, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, विनाेद सिंह, नंदजी प्रसाद, अनिल सिंह, राजपति देवी समेत बड़ी संख्या में लाेग माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement