Advertisement
जमशेदपुर : 18 मैदानों में लगेंगी अस्थायी पटाखा दुकानें
जमशेदपुर : दीपावली के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मैदानों में अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के लाइसेंस के लिए तीन सौ से ज्यादा आवेदन जिला प्रशासन के पास जमा किये गये हैं. शनिवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी. सभी लोगों को एक नवंबर को लाइसेंस निर्गत किये जायेंगे. लाइसेंस […]
जमशेदपुर : दीपावली के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मैदानों में अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के लाइसेंस के लिए तीन सौ से ज्यादा आवेदन जिला प्रशासन के पास जमा किये गये हैं. शनिवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी.
सभी लोगों को एक नवंबर को लाइसेंस निर्गत किये जायेंगे. लाइसेंस एक से 15 नवंबर तक वैध होगा. लाइसेंस मिलने के बाद विभिन्न मैदानों में एक नवंबर से दुकानें लगनी शुरू हो जायेंगी. जिन दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत किया गया है वह एक बार में 50 किलोग्राम पटाखा स्टॉक रख सकते हैं.
अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के लिए शहर अौर आसपास 18 मैदानों का चयन किया गया है. एसडीअो ने मैदानों की सूची सौंपी : धालभूम के एसडीअो चंदन कुमार ने अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के लिए शहर अौर आसपास 18 दुकानों को चिह्नित कर सूची जिला प्रशासन को सौंप दी है. मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई नगर परिषद, अंचलाधिकारी से प्राप्त सूची के अनुसार एसडीअो ने अस्थायी दुकान लगाने के लिए मैदानों की सूची दी है. आठ पटाखा विक्रेताअों के पास है स्थायी लाइसेंस : शहर के आठ पटाखा विक्रेताअों पर सालों भर पटाखा बेचने का स्थायी लाइसेंस हैं. इनके पटाखा के गोदाम-स्टॉक शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्र में हैं.
इसमें राम अवतार गुलाटी गालूडीह, पवन गुलाटी कलियाबेड़ा, राम अवतार गुलाटी देवघर, आशीष गुलाटी देवघर, रितेश गुलाटी कलियाबेड़ा बारागड़ी, राम अवतार गुलाटी स्टेशन रोड जुगसलाई में, असप्रीत सिंह गितिलता पोटका में, लखींदर साह दुलियासोल, संजीत कुमार घोष को बहरागोड़ा के पाथरी का स्थायी लाइसेंस निर्गत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement