19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील भास्करन बने एयर एशिया के एमडी सह सीइओ, भास्करन को टाटा समूह में मिली बड़ी िजम्मेदारी

जमशेदपुर : टाटा स्टील में वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज के सुनील भास्करन को टाटा समूह में भेज दिया गया है. उन्हें टाटा समूह और मलयेशियन कंपनी एयर एशिया की ज्वाइंट वेंचर कंपनी एयर एशिया इंडिया का एमडी सह सीइओ बनाया गया है. वह 15 नवंबर को इस पद पर योगदान देंगे. उनकी जगह चाणक्य चौधरी […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील में वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज के सुनील भास्करन को टाटा समूह में भेज दिया गया है. उन्हें टाटा समूह और मलयेशियन कंपनी एयर एशिया की ज्वाइंट वेंचर कंपनी एयर एशिया इंडिया का एमडी सह सीइओ बनाया गया है. वह 15 नवंबर को इस पद पर योगदान देंगे. उनकी जगह चाणक्य चौधरी को वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज बनाया गया है.
वर्तमान में वाइस प्रेसिडेंट रॉ मेटेरियल चाणक्य चौधरी पूर्व में भी काॅरपोरेट सर्विसेज का काम देख चुके हैं. चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर अमिताभ बक्शी को ग्रुप डायरेक्टर स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट राजीव मुखर्जी को रिपोर्ट करने को कहा गया है. इसके अलावा ग्लोबल वायर इंडिया के इआइसी राजीव कुमार सोनी अब टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन को रिपोर्ट करेंगे.
वह गुड़गांव से ही कामकाज देखेंगे. वाइस प्रेसिडेंट गोपालपुर प्रोजेक्ट अरुण मिश्रा को वाइस प्रेसिडेंट रॉ मैटेरियल बनाया गया है. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने यह पदस्थापन किया है.
भास्करन को जेएफसी के लिए याद करेगा शहर, टाटा समूह में मिली बड़ी जिम्मेवारी : टाटा स्टील के सुनील भास्करन को जमशेदपुर की जनता हमेशा याद रखेगी. करीब एक साल पहले उन्होंने आइएसएल के साथ करार कर जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) का गठन किया था. वह हमेशा जेएफसी के लिए याद किये जाते रहेंगे. सुनील भास्करन ने दिल्ली आइआइटी से बीटेक की डिग्री 1985 में हासिल की.
1987 में आइआइएम कोलकाता से मैनेजमेंट में पीजी किया. टाटा स्टील में उन्होंने 1987 में मैनेजमेंट ट्रेनीज के तौर पर योगदान किया. इस बीच उन्होंने फ्रांस के इनसेड से सीडेप की पढ़ाई 2000 में पूरी की. इसके बाद उन्हें टाटा इंटरनेशनल में 2001 से 2005 तक पदस्थापित किया गया. इसके बाद वह टाटा स्टील में विभिन्न पदों पर रहें.
कई और अधिकारी बदलेंगे : कई और बदलाव होने की संभावनाएं हैं. जुस्को के पूर्व एमडी आशीष माथुर को गोपालपुर प्रोजेक्ट के एमडी के तौर पर पदस्थापित किया जा सकता है. टाटा स्टील से जुड़ी हुई कई कंपनियों में भी बदलाव होगा. वर्तमान में टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी जुस्को के चेयरमैन के तौर पर सुनील भास्करन को पदस्थापित किया गया था.
तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के चेयरमैन के तौर पर भी श्री भास्करन ही कामकाज देख रहे थे. इन सारी कंपनियों में भी नये चेयरमैन का पदस्थापन होगा.
चाणक्य चौधरी बने वीपी सीएस
चाणक्य चौधरी को काॅरपोरेट सर्विसेज में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है. करीब एक साल पहले उन्हें वीपी रॉ मेटेरियल बनाया गया था. उन्होंने बिट्स पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की. 1988 में टाटा स्टील में बतौर ग्रेजुएट ट्रेनीज योगदान दिया. झरिया कोल माइंस से अपने करियर की शुरुआत की और टीक्यूएम के लिए लंबे समय तक काम किया. 2001 से दिल्ली में टाटा स्टील के रेजीडेंट एग्जीक्यूटिव पद पर रहे. 2013 में ग्रुप डायरेक्टर काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन व रेगुलेटरी अफेयर्स बने. 2017 में उन्हें वीपी रॉ मैटेरियल बनाया गया.
अरुण मिश्रा बने वीपी रॉ मेटेरियल
अरुण मिश्रा को वर्तमान में गोपालपुर प्रोजेक्ट का वीपी बनाया गया है. इससे पहले वह कलिंगानगर प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में अहम योगदान दे चुके हैं. टाटा स्टील जमशेदपुर में एमडी के पीइओ के तौर पर भी लंबे समय तक काम किया है. टाटा स्टील में कई पदों पर रहे हैं. अरुण मिश्रा ने आइआइटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फ्रांस के सीडेप से जेनरल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की. माइनिंग व बेनीफिसिएशन प्रोग्राम की पढ़ाई न्यू साउथ वेल्स सिडनी से पढ़ाई की. टाटा स्टील में ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर 1988 में योगदान दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें