जमशेदपुर : राज्य के 435 थाने को सीसीटीएनएस से जोड़ा गया है अौर आने वाले समय में कोई भी बिना थाना गये अॉनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है. साथ ही इसके माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र, घरेलू नौकर, चालक, कर्मचारी के सत्यापन जैसी सुविधायें अॉनलाइन शुरू की जायेगी.
यह जानकारी एक्सएलआरआइ के प्रभु भवन में सीसीटीएनएस के तहत आयोजित कार्यशाला में दी गयी. रांची से आये प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के हेड हर्षदीप चोना, एसआइ प्रभात कुमार, तकनीशियन तन्मय कुमार तथा जमशेदपुर के तकनीकी सेल के प्रभारी अरुण की टीम ने यह जानकारी दी अौर अपराधियों का डाटा बैंक बनाने का कहा.