Advertisement
मानगो : 21 हजार घरों को सुबह नहीं मिला पानी, सड़क पर उतरे लोग, किया हंगामा
जमशेदपुर : जीएसटी लागू होने के बाद पुरानी दर से जलापूर्ति करने के सरकारी पेच अौर इसका ससमय निर्णय नहीं होने के कारण सोमवार को जिउतिया नहाय-खाय के दिन मानगो में सोमवार को 21 हजार घरों में सुबह के समय जलापूर्ति नहीं हुई. जलापूर्ति ठप रहने से नाराज मानगोवासियों अौर भाजपाइयों ने सड़क पर उतरकर […]
जमशेदपुर : जीएसटी लागू होने के बाद पुरानी दर से जलापूर्ति करने के सरकारी पेच अौर इसका ससमय निर्णय नहीं होने के कारण सोमवार को जिउतिया नहाय-खाय के दिन मानगो में सोमवार को 21 हजार घरों में सुबह के समय जलापूर्ति नहीं हुई. जलापूर्ति ठप रहने से नाराज मानगोवासियों अौर भाजपाइयों ने सड़क पर उतरकर कड़ा विरोध जताया.
वे पीएचइडी कार्यालय अौर मानगो अक्षेस कार्यालय पहुंचे और हल्ला-हंगामा किया. उसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मणितोष कुमार मणि पर समस्या की जानकारी होने अौर निबटने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मानगो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
मामले की जानकारी मिलने पर डीसी अमित कुमार ने हस्तक्षेप किया अौर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अौर कार्यपालक अभियंता को बुलाकर आपूर्ति चालू करने को कहा. दोपहर करीब एक बजे विभागीय पदाधिकारी की पूरी टीम लगाकर कुछ इलाकों में जलापूर्ति शुरू करवायी. शाम को अधिकांश इलाकों में सामान्य जलापूर्ति हुई.
पीएचइडी कार्यालय में हंगामा
जलापूर्ति ठप होने से नाराज होकर थाने में शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह, संतोष भगत, संजय सिंह व अन्य ने पत्रकारों से कहा कि जब जलापूर्ति को लेकर समस्या थी, तब पदाधिकारी ने समस्या का हल नहीं किया. अब पर्व-त्योहार में जलापूर्ति बंद होगी तो कड़े विरोध करेंगे. कानूनी कार्रवाई भी होगी.
पीएचइडी और मानगो अक्षेस ने सीमित मैनपावर के साथ जलापूर्ति शुरू की
जमशेदपुर : मानगो मेें जलापूर्ति करने वाली एजेंसी मेसर्स रामेश्वर शर्मा ने पूर्व में दी गयी सूचना के मुताबिक सोमवार सुबह काम छोड़ दिया. एजेंसी ने जीएसटी लागू होने के बाद पुराने दर पर (वर्ष 2015 की दर) से ही अब भी जलापूर्ति नहीं कर पाने, बकाया भुगतान लंबित रहने, अतिरिक्त जलापूर्ति का पैसा नहीं मिलने को कारण बताते हुए काम छोड़ा है.
एजेंसी मेसर्स रामेश्वर शर्मा का पेयजल विभाग पर जलापूर्ति मद के 1.40 करोड़ रुपये अबतक का बकाया है. काम छोड़ने की पुष्टि एजेंसी के मालिक रामेश्वर शर्मा ने की. वहीं मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने दावा किया कि एजेंसी के बकाया भुगतान, जीएसटी को लेकर नया शुल्क, अतिरिक्त जलापूर्ति के मुद्दे को लेकर जल्द बैठक कर समस्या का समाधान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement