Advertisement
आज शहर पहुंचेगी झारखंड संघर्ष यात्रा
जमशेदपुर : हेमंत साेरेन के नेतृत्व में झारखंड संघर्ष यात्रा बुधवार काे जमशेदपुर पहुंचेगी. गुरुवार काे दिन के नाै बजे उलियान समाधिस्थल से बिष्टुपुर, स्टेशन, सुंदरनगर, जादूगाेड़ा, मुसबानी हाेते हुए यात्रा घाटशिला पहुंचेगी. कोल्हान में यह यात्रा छह दिनों की होगी. यात्रा को लेकर झामुमाे जिला समिति ने व्यापक तैयारी की है. केंद्रीय उपाध्यक्ष सविता […]
जमशेदपुर : हेमंत साेरेन के नेतृत्व में झारखंड संघर्ष यात्रा बुधवार काे जमशेदपुर पहुंचेगी. गुरुवार काे दिन के नाै बजे उलियान समाधिस्थल से बिष्टुपुर, स्टेशन, सुंदरनगर, जादूगाेड़ा, मुसबानी हाेते हुए यात्रा घाटशिला पहुंचेगी. कोल्हान में यह यात्रा छह दिनों की होगी. यात्रा को लेकर झामुमाे जिला समिति ने व्यापक तैयारी की है.
केंद्रीय उपाध्यक्ष सविता महताे के नेतृत्व में ईचागढ़ में यात्रा का स्वागत किया जायेगा. मंगलवार काे उलियान में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक कुणाल षाड़ंगी, सविता महताे, माेहन कर्मकार, हिदायतुल्लाह खान, राजू गिरी व गणेश चाैधरी ने कहा कि यात्रा के दौरान जनता से जुड़े सभी सवालाें को उठाया जायेया. यात्रा की सफलता के लिए नेताआें काे जिम्मेदारी दी गयी हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद सुमन महताे, शेख बदरुद्दीन, बाबर खान, महाबीर मुर्मू, प्रमाेद लाल, माैजूद थे.
झारखंड संघर्ष यात्रा का रूट : 27 काे सुबह नाै बजे उलियान समाधिस्थल के पास आमसभा. वहां से रंकिणी मंदिर, एमटू चाैक, धातकीडीह हाेते हुए स्ट्रेट माइल राेड से साकची गाेलचक्कर, पाेस्ट अॉफिस हाेते हुए साकची थाना के सामने से गरमनाला मेन राेड से बिष्टुपुर थाना, जुगसलाई, स्टेशन, करणडीह, सुंदरनगर, जादूगाेड़ा, मुसाबनी से हाेकर घाटशिला राज स्टेट मैदान में सभा. यात्रा के दाैरान कई स्थानाें पर नुक्कड़ सभा भी होगी.
संघर्ष यात्रा के लिए प्रभारियों की नियुक्त. झारखंड संघर्ष यात्रा को सफल बनाने के क्षेत्र वार प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है तथा संचालन समिति का भी गठन किया गया है. यह जानकारी मंगलवार को झामुमो के प्रखंड संयोजक बहादुर किस्कू ने करनडीह आदिवासी भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर सोची दास, मनोज नाहा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement