21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 3.94 लाख लोग होंगे आयुष्मान भारत से कवर

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत की जायेगी, जिसके लिए सरकारी-निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, लेकिन, अब तक टीएमएच, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, मेहरबाई कैंसर अस्पताल जैसे बड़े निजी अस्पताल नहीं जुड़ पाये हैं. इन अस्पतालों को योजना से सूचीबद्ध करने के लिए प्रस्ताव […]

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत की जायेगी, जिसके लिए सरकारी-निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, लेकिन, अब तक टीएमएच, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, मेहरबाई कैंसर अस्पताल जैसे बड़े निजी अस्पताल नहीं जुड़ पाये हैं.
इन अस्पतालों को योजना से सूचीबद्ध करने के लिए प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद एक सप्ताह के अंदर इन अस्पतालों के भी जुड़ने की बात कही जा रही है.
जिले में नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सदर अस्पताल समेत 11 सरकारी अस्पताल तथा होली केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, साई पॉली क्लिनिक एंड नर्सिंग होम, लक्ष्मी नर्सिंग होम, गंगा मेमोरियल अस्पताल, सुवर्णरेखा नर्सिंग होम, स्मृति सेवा सदन, मयंक मृणाल हॉस्पिटल, गुरु नानक हॉस्पिटल, एपेक्स हॉस्पिटल, मेडिका हॉस्पिटल, जमशेदपुर मर्सी अस्पताल, एचसीएल, ब्रह्मानंद की कुछ इकाई समेत 21 निजी अस्पताल अौर नर्सिंग होम सूचीबद्द किये जा चुके हैं.
पिछले दिनों मुख्य सचिव एस त्रिपाठी ने जमशेदपुर में टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल, टिनप्लेट, मेहरबाई कैंसर अस्पताल समेत बड़े निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था. मुख्य सचिव के आदेशानुसार उपायुक्त अमित कुमार ने टाटा ग्रुप से जुड़े अस्पतालों को आयुष्मान भारत से जोड़ने के लिए टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करण से बात की थी तथा आवश्यक पत्राचार किया था, जिसके बाद इन अस्पतालों को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी का जा रही है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में एसइसीसी डाटा 2011 के अनुसार 3,94, 296 पीला-गुलाबी राशनकार्डधारी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से कवर होंगे. सूचीबद्ध अस्पतालों में उनका मुफ्त इलाज होगा तथा पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें