Advertisement
जमशेदपुर : जेवर साफ करने पहुंचे दो युवक दो लाख के आभूषण ले भागे
जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर चार, र्क्वाटर नंबर 145/2/1 में रहनेवाली सविता सिंह के घर जेवर साफ करने पहुंचे दो युवकों ने दो लाख रुपये के आभूषण की ठगी कर ली गयी. महिला द्वारा शोर मचाने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस पहुची और मामले […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर चार, र्क्वाटर नंबर 145/2/1 में रहनेवाली सविता सिंह के घर जेवर साफ करने पहुंचे दो युवकों ने दो लाख रुपये के आभूषण की ठगी कर ली गयी. महिला द्वारा शोर मचाने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.
सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस पहुची और मामले की छानबीन की. दोनों युवक अपने को पतांजलि केंद्र का कर्मचारी बता रहे थे. इस संबंध में बागबेड़ा थाना में बिनोद कुमार सिंह के बयान पर बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है.
बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि वह सुबह में पौने दस बजे अपने काम पर चले गये. घर में सिर्फ महिलाएं थीं. लगभग साढ़े दस बजे बाइक से दो युवक घर पहुंचे. उनकी पत्नी को बाहर बुलाकर अपने को पतंजलि केंद्र का कर्मचारी बताया और कहा कि वह बर्तन साफ करने का काम करते हैं.
इस पर दोनों ने उनकी पत्नी से पीतल का लोटा लिया और उसे साफ कर महिला को अपने जाल में फंसाया. दोनों ने महिला को जेवर भी साफ करने की बात कहते हुए सोने की दो चेन, एक मंगलसूत्र तथा एक कान की बाली का सेट ले लिया. एक युवक ने महिला के सामने जेवर साफ किये और फिर दूसरे युवक के पास रखे बैग से बदल कर एक बैग महिला को दे दिया. महिला ने बैग खोल कर देखा तो उसमे जेवर नहीं थे. दोनों युवको बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement