Advertisement
अॉनलाइन की जगह अॉफलाइन ली परीक्षा
जमशेदपुर : समाज कल्याण विभाग द्वारा राजस्थान के झुनझुनू परियोजना के तहत पोषण अभियान की शुरूआत की गयी है. इस कड़ी में 8-12वीं कक्षा के लिए शुक्रवार को करीम सिटी कॉलेज में 24 स्कूलों के चार-चार बच्चों के लिए अॉनलाइन क्विज का आदेश विभाग ने दिया था. लेकिन अॉनलाइन प्रश्न-पत्र की अनुपलब्धता के कारण जमशेदपुर […]
जमशेदपुर : समाज कल्याण विभाग द्वारा राजस्थान के झुनझुनू परियोजना के तहत पोषण अभियान की शुरूआत की गयी है. इस कड़ी में 8-12वीं कक्षा के लिए शुक्रवार को करीम सिटी कॉलेज में 24 स्कूलों के चार-चार बच्चों के लिए अॉनलाइन क्विज का आदेश विभाग ने दिया था. लेकिन अॉनलाइन प्रश्न-पत्र की अनुपलब्धता के कारण जमशेदपुर में अॉफलाइन परीक्षा ली गयी.
परीक्षा केंद्र में 77 स्कूली बच्चे शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों में अॉनलाइन परीक्षा की तैयारी फेल होने की वजह से अॉफलाइन परीक्षा ली गयी. इस संबंध में डीइओ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि क्विज के प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी कराकर परीक्षा ली गयी जबकि करीम सिटी कॉलेज में अॉनलाइन परीक्षा के लिए 40 कंप्यूटर सेट के साथ अॉनलाइन कनेक्शन की सुविधा थी.
परीक्षा के उपरांत 77 बच्चों के कॉपी को सील करके जिला मुख्यालय समाज कल्याण विभाग को भेजा गया. इस संबंध में एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि शनिवार को कॉपी जांच कर रिजल्ट जारी किया जायेगा. एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि अॉनलाइन परीक्षा के लिए एनआइसी को एक सप्ताह पूर्व डाटा देना था, जो नहीं हो पाया. अॉफलाइन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement