Advertisement
कोनार नदी-डैम के नाम पर महोत्सव
विष्णुगढ़/हजारीबाग : हजारीबाग से कोनार नदी का संबंध हर दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. नदी के उदगम स्थल से बहाव में हजारीबाग भौगोलिक समावेश कोनार नदी को एक दूसरे से हमेशा से जोड़े रखेगी. कोनार नदी का पानी कोनार डैम, विष्णुगढ़ में एकत्रित होती है. इस डैम के पानी से विद्युत निर्माण, खेतों की सिंचाई […]
विष्णुगढ़/हजारीबाग : हजारीबाग से कोनार नदी का संबंध हर दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. नदी के उदगम स्थल से बहाव में हजारीबाग भौगोलिक समावेश कोनार नदी को एक दूसरे से हमेशा से जोड़े रखेगी. कोनार नदी का पानी कोनार डैम, विष्णुगढ़ में एकत्रित होती है. इस डैम के पानी से विद्युत निर्माण, खेतों की सिंचाई समेत जलापूर्ति के लिए की जाती है.
इसकी महत्ता को देखते हुए हजारीबाग महोत्सव से कोनार का नाम जोड़ा गया. डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि कोनार महोत्सव नाम देने के पहले लगभग 15 दिनों तक हर स्तर पर मैराथन विचार-विमर्श हुआ. हजारीबाग के लिए कोनार नदी की उपयोगिता को लोग भूल रहे थे. हमें कोनार नदी को बचाने की जरूरत है. इसी कोनार नदी से हजारीबाग के खेतों में हरियाली, किसानों के घरों में खुशहाली और हर घर में पीने का पानी पहुंच सकता है.
कोनार नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा. वर्ष 1955 में कोनार डैम बन कर तैयार हुआ. तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका उदघाटन किया था. कोनार डैम विष्णुगढ़ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां सालोभर लोग पर्यटन के लिए आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement