हजारीबाग : कोलकाता पिंजरापोल गौशाला परिसर में गोपाष्टमी मेला का आयोजन सोमवार को किया गया. विधायक मनीष जायसवाल,पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, सचिव सीपी जैन ने गौशाला स्थित गायों को चोकर, गुड खिलाया. मेले में बड़ी तादाद में गौभक्त उपस्थित हुए.
गौशाला मेला के दौरान लोगों ने खूब मस्ती की. विभिन्न व्यजनों का स्टालों में जाकर व्यंजनों का लुप्त उठाया. मेले में बने सेल्फी प्वाइंट पर जाकर लोगों ने सेल्फी भी ली. मेले के मुख्य परिक्रमा स्थल पर भी शहर के लोगों ने पूजा अर्चना की. खिचड़ी प्रसाद वितरण विजय शर्मा ने किया. सचिव चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष मेघा भारद्वाज, श्रद्धानंद सिंह, सौरभ जैन पाटोदी, शैलेश कुमार, अंजू खंडेलवाल, पूजा मूनका, मंजू छाबड़ा, मीना अग्रवाल, सरोज बूबना, अपूर्व कृष्ण तांबी, गौरव यादव, अमित जैन, डिंपल अग्रवाल, डॉल, मुस्कान कुमारी, सुमेर सेठी, दिनेश खंडेलवाल, नरेश चंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सरजू प्रसाद, पवन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सुनील अजमेरा, राजकुमार टोंगिया, चंद्र प्रकाश जैन, अभिषेक जैन, मेघा जैन, नमन जैन, अरहम जैन, आरशिव जैन, मनोज गिरी , सीबी सिंह, सत्येंद्र सिंह, हर्ष अजमेरा, प्रीति अजमेरा, हनी अजमेरा, पन्नालाल लुहाडिया, शोभा लोहाडिया, वर्षा जैन, प्रनीत जैन, भागचंद लुहाड़िया, निर्मला लुहाड़िया, अशोक लुहाड़िया, विजय लुहाडिया, विवेक लुहाड़िया, नेहा लुहाड़िया, लता पांड्या, मंजू सेठी, प्रिया सेठी, मधुर सेठी, डॉ ओम प्रकाश पाण्डे, डॉ उपेन्द्र सिंह, डॉ रतन दुबे, जेपी जैन, शिप्रा जैन के अलावा सैकडों लोगों मेले में शामिल हुए.