हजारीबाग : हजारीबाग जिले में एमबीबीएस की डिग्री नहीं रहने के बावजूद डॉक्टर बनकर इलाज करनेवाले 13 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जेल भेजे गये फर्जी डॉक्टरों में एसटी अहमद, अंजु आर्या, नजरूल इस्लाम, एके मेहता, जुनैद असरफी, एसए आलम, दिलीप रवानी, एके भारती, एके पांडेय, मृत्युंजय कुमार सिन्हा, पी कुमार भंडारी, एमए अंसारी और सोहेल केशर हैं. सभी 13 आरोपियों को 29 मई को हिरासत में लिया गया था. डिग्री और अन्य कागजातों की जांच के बाद इन पर मामला दर्ज किया गया.
हजारीबाग जिले के 30 और फर्जी चिकित्सकों को चिह्नित किया गया है. उन्हें भी जल्द पकड़ा जायेगा. चिह्नित फर्जी डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को इलाज कर मोटी रकम वसूल रहे हैं.
आदित्य रंजन, सदर एसडीओ
