21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : प्रतिबंधित मांस जब्त, 10 दुकानें सील, आक्रोशित लोगों का पुलिस पर पथराव

हजारीबाग : हजारीबाग के कसाई मोहल्ला में शुक्रवार को सदर थाना पुलिस ने साढ़े आठ घंटे तक प्रतिबंधित मांस के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. डीएसपी चंदन वत्स व दंडाधिकारी कुमुद झा के नेतृत्व में सुबह पांच बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पुलिस ने 17 दुकान व घरों में छापेमारी की. इस दौरान सभी […]

हजारीबाग : हजारीबाग के कसाई मोहल्ला में शुक्रवार को सदर थाना पुलिस ने साढ़े आठ घंटे तक प्रतिबंधित मांस के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. डीएसपी चंदन वत्स व दंडाधिकारी कुमुद झा के नेतृत्व में सुबह पांच बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पुलिस ने 17 दुकान व घरों में छापेमारी की.
इस दौरान सभी दुकान व घरों से प्रतिबंधित मांस मिले. पुलिस ने चार पशुओं को जब्त किया है. 10 दुकानों को सील कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित मांस का व्यापार करनेवालों ने विरोध किया. पत्थरबाजी भी की. इसमें सिपाही नित्यानंद के माथे पर चोट लगी. पुलिस बस के आगे का शीशा टूट गया. मोहल्ले की महिलाओं ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भीकर दी. सदर थाना में इस घटना को लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, छापामारी में काफी मात्रा में मांस बरामद किये गये. फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस ने इनके नमूने जब्त कर लिये हैं.
17 दुकान व घरों से मांस बरामद, चार पशु भी जब्त
आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, सिपाही घायल
पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए जब्त मांस का नमूना भेजा
छापेमारी के दाैरान पत्थरबाजी की गयी. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. कई पुलिसकर्मियों को पत्थर से चोट लगी है. प्रतिबंधित मांस बरामद कर 10 दुकानें सील कर दी गयी हैं.
– कुमुद झा, कार्यपालक दंडाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें