17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला के बिशुनपुर में 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से युवक की मौत, पशु की भी गयी जान

Jharkhand News (बिशुनपुर, गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना के बोरहा गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बोरहा गांव निवासी किशोर उरांव (34 वर्ष) व उसके एक मवेशी की मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया.

Jharkhand News (बिशुनपुर, गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना के बोरहा गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बोरहा गांव निवासी किशोर उरांव (34 वर्ष) व उसके एक मवेशी की मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, किशोर अहले सुबह अपने मवेशी को चराने खेत की ओर लेकर गया था. जहां पूर्व से ही खेत में बिजली का खंभा सहित 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था. जैसे ही मवेशी चराने के दौरान उक्त खेत में पहुंचा. तभी बिजली का सप्लाई तार में शुरू हो गया और मवेशी छटपटाने लगा. जिसे देखकर मवेशी चरा रहे किशोर भी बिना सोचे-समझे बैल को क्या हुआ देखने के उद्देश्य खेत में जा घुसा.

करंट के संपर्क में आते ही मौके पर ही मवेशी सहित किशोर की मौत हो गयी. इस मामले की जानकारी दूर खेतों में मवेशी चरा रहे चरवाहों द्वारा दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर बिजली कर्मियों को सूचित कर बिजली कटवाया.

Also Read: Black Fungus Update News : झारखंड में ब्लैक फंगस होगी महामारी घोषित, CM हेमंत ने दिये निर्देश

परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय मुखिया को दिया. मुखिया ने बीडीओ को सूचित किया. जिसके बाद बीडीओ के द्वारा मामले की सूचना थाना को दी गयी. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन व गांव के लोग बिजली विभाग से पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजा की गुहार लगाये हैं. वहीं, युवक की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है. तार व पोल टूटे होने के बाद भी मरम्मत नहीं की गयी थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel