31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नन बैंकिंग कंपनी बनाकर 21 लोगों से करीब 60 लाख की ठगी

गुमला में प्राइवेट नन बैंकिंग कंपनी बनाकर मुनाफे का झांसा देकर ठगी की गई है. पीड़ितों ने गुमला कोर्ट में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दायर की है. आरोपियों में दो रांची के, दो पश्चिम बंगाल और एक यूपी के हैं.

Fraud in Jharkhand: गुमला जिले के दर्जनों लोगों के साथ प्राइवेट नन बैंकिंग कंपनी द्वारा लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में करमडीपा निवासी बूंदी बारला ने गुमला कोर्ट में पांच लोगों के विरुद्ध शिकायत दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. आरोपियों में रांची के सुखदेव नगर निवासी दीपांकर सेन गुप्ता व शुभांकर चक्रवर्ती, पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी शशि शेखर चक्रवर्ती व देवव्रत भौमिक और यूपी निवासी पृथ्वी पाल सिंह सेट्टी शामिल हैं. इस परिवाद में अभियुक्तों के विरुद्ध 21 भुक्तभोगियों ने गवाही दी है.

ये हैं आरोपी

  • रांची के सुखदेव नगर निवासी दीपांकर सेन गुप्ता व शुभांकर चक्रवर्ती

  • प बंगाल के कोलकाता निवासी शशि शेखर चक्रवर्ती व देवव्रत भौमिक

  • यूपी निवासी पृथ्वी पाल सिंह सेट्टी

दर्ज शिकायत में जिक्र है कि ठगी करने वाले उक्त आरोपी नन बैंकिंग कंपनी ‘विकास म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड’ के पदाधिकारी हैं, जिसका संचालन ‘बासिल एक्सप्रेस लिमिटेड’ के नाम से हो रहा था. कंपनी का प्रचार-प्रसार के क्रम में दीपांकर सेन गुप्ता व शुभांकर चक्रवर्ती एजेंट के साथ बुंदी बारला के घर आये और उसे कंपनी के बारे में बताया. अभियुक्तों ने तीन साल के लिए फिक्स डिपॉजिट करने पर डेढ़ गुना, पांच साल में दोगुना राशि देने और एमआइएस स्कीम के तहत एक लाख रुपये जमा पर प्रतिमाह एक हजार रुपये देने की बात कही. साथ ही बताया कि कंपनी जमा राशि का विभिन्न प्लांटों में निवेश करती है, जिससे प्राप्त आय का लाभ ग्राहकों के बीच वितरित किया जाता है. बूंदी बारला उनलोगों की बात में आ गयीं और एजेंट का काम करने लगीं.

इन लोगों से हुई ठगी (राशि रुपये में)

  • बूंटी बारला—12.00 लाख

  • अरुण कुजूर—07.28 लाख

  • तोबियास तिग्गा—05.71 लाख

  • शिवदेव उरांव—05.00 लाख

  • बैजनाथ कुजूर—04.49 लाख

  • शिवनारायण गोप—03.84 लाख

  • सुशीला बारला—03.50 लाख

  • देवनारायण साहू—02.60 लाख

  • रोपना केरकेट्टा—02.50 लाख

  • सोमरा इंदवार—01.95 लाख

  • इग्नासियुस बाड़ा—01.75 लाख

  • सुनील खेस—01.54 लाख

  • जतरू मुंडा—01.50 लाख

  • सोमा इंदवार—01.40 लाख

  • शनिचर गवाला—01.24 लाख

  • भूपेश उरांव—01.00 लाख

  • रोशन महतो—88,000

  • बुद्धदेव उरांव—62,000

  • संजय सिंह—50,000

  • विश्वास उरांव—47,000

  • सिलवेस्टर—3,000

Also Read: झारखंड: मुक्ति दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से दो लाख के जेवरात की ठगी, ऐसे ठगा हरिद्वार का ‘बाबा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें