Advertisement
मैं शादी नहीं, पढ़ाई करूंगी
पिता ने चौथी क्लास की बच्ची की तय की शादी, बिरसमुनि ने कहा डीसी, एसपी से की शिकायत, प्रशासन ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया गुमला : पिता द्वारा जबरन शादी तय करने पर चौथी क्लास में पढ़नेवाली बिरसमुनी कुमारी ने खुद बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई ठान ली है. उसने कहा है कि […]
पिता ने चौथी क्लास की बच्ची की तय की शादी, बिरसमुनि ने कहा
डीसी, एसपी से की शिकायत, प्रशासन ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया
गुमला : पिता द्वारा जबरन शादी तय करने पर चौथी क्लास में पढ़नेवाली बिरसमुनी कुमारी ने खुद बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई ठान ली है. उसने कहा है कि वह शादी नहीं, अभी पढ़ाई करेगी. बच्ची ने डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों से भी शिकायत की है.
प्रशासन ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया है. एसपी के निर्देश पर बसिया के डीएसपी शिवेंद्र को लड़की की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
बच्ची ने एक लिखित आवेदन सौंपा है, जिसमें जबरन शादी से संबंधित जानकारी है. बिरसमुनी ने कहा : जबरन शादी कराने पर पिता के खिलाफ केस करूंगी. बिरसमुनी कुमारी पालकोट प्रखंड के राजकीय बुनियादी स्कूल बघिमा की कक्षा चार की छात्र है. परिजन उसकी जबरन शादी कराना चाहते हैं. शादी की तिथि तय हो गयी.
30 अप्रैल को लगन पान व दो मई को शादी है. पिता गंदुर लोहरा ने उसे चेताया है कि शादी की बात स्कूल व अन्य किसी को बताने पर वह बिरसमुनि को टांगी से काट देंगे.
मां मर चुकी है : बिरसमुनी का परिवार गरीब है. मां का निधन हो चुका है. पांच भाई-बहनों में वह छोटी है. बड़ा भाई जीतेंद्र लोहरा ने बताया कि गरीबी के कारण बिरसमुनी की शादी करा रहे हैं. जशपुर के लोदाम के 27 वर्षीय बीते लोहरा से शादी होनी है. स्कूल की प्राचार्या शांतिमुनी तिर्की ने बताया कि बच्ची को भ्रम में रखा गया.
‘‘दो दिन पहले स्कूल के दौरा के क्रम में बिरसमुनी ने उसकी जबरन कराये जाने की जानकारी दी थी. परिजनों से बात करने का प्रयास किया गया था. लेकिन पता चला कि वे लोग शादी पर अड़े हैं.
सच्चिदानंद तिग्गा, डीएसइ, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement