29 गुम 14 में नक्शा में त्रुटि का सुधार का निर्देश देते एसपी भीमसेन टुटी.गुमला. मुख्यमंत्री के गुमला दौरा की तैयारी को लेकर जिले के अधिकारी डुमरडीह स्कूल का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी भीमसेन टुटी की नजर स्कूल की दीवार पर बने गुमला, झारखंड व भारत के मानचित्र पर पड़ी. वहीं मानचित्र में लिखे गये जिले व राज्य के नाम को भी देखा. इसमें काफी त्रुटि थी. एसपी ने शिक्षा विभाग व स्कूल प्रबंधन से इसमें सुधार करने के लिए कहा. एसपी ने कहा कि सीएम आ रहे हैं. कहीं उनकी नजर इन गलतियों पर न पड़ जाये. इसलिए इसमें सुधार कर लिखें और मानचित्र बनायंे. तभी वहां डीसी गौरी शंकर मिंज पहुंच गये. उन्होंने भी त्रुटियों को देखा. उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए हंसी के लहजे में कहा, लगता है, भूकंप से नक्शा ही हिल गया. इस कारण त्रुटि हो गयी है. डीसी ने भी इसमें सुधार का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही तुरंत पेंटर को बुला कर सुधार किया गया.
…लगता है भूकंप में नक्शा हिल गया!
29 गुम 14 में नक्शा में त्रुटि का सुधार का निर्देश देते एसपी भीमसेन टुटी.गुमला. मुख्यमंत्री के गुमला दौरा की तैयारी को लेकर जिले के अधिकारी डुमरडीह स्कूल का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी भीमसेन टुटी की नजर स्कूल की दीवार पर बने गुमला, झारखंड व भारत के मानचित्र पर पड़ी. वहीं मानचित्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement