गुमला : गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा उर्फ डीके नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने श्रम विभाग गुमला पहुंच कर श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्र से मुलाकात की और व्यापारियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया.
चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि श्रम विभाग द्वारा शिविर लगा कर चेंबर कार्यालय में व्यापारियों को जानकारी दी जाये, ताकि कोई भी व्यापारी का भयादोहन न हो और व्यापारी भयमुक्त होकर स्वाभिमान के साथ अपना व्यापार कर सके.
श्री मिश्र ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में जितने भी दुकानदार हैं उन्हें 31 दिसंबर 2013 तक अनिवार्य रूप से अपने दुकानों का निबंधन कराना होगा. वैसे विधान सभा में नियमावली पारित कर अब स्थायी निबंधन का प्रावधान कर दिया गया है.
अत : वैसे दुकानदार जिनका निबंधन अभी तक नहीं हुआ है या काफी दिनों से किसी कारणवश नहीं करा पाये है, वे सभी दुकान का निबंधन करा लें. श्री मिश्र ने बताया कि यह प्रावधान सभी दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट, कोचिंग संस्थानों व प्लेसमेंट एजेंसी पर भी लागू होगी.
अब तक एक हजार दुकानों का निबंधन नहीं हुआ है : श्रम अधीक्षक ने कहा कि पूरे शहर में लगभग 3500 दुकान है, जिनमें लगभग एक हजार दुकानों का अभी भी निबंधन नहीं हुआ है.
प्रत्येक माह कम से कम 20 दुकानों का औचक निरीक्षण के दौरान यादि दुकान का निबंधन नहीं पाया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. चेंबर अध्यक्ष ने इस संबंध में जल्द से जल्द चेंबर कार्यालय गुमला में शिविर लगाकर जानकारी देने की बातें कहीं.
इस मौके पर चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा उर्फ डीके, सचिव सरयू प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, पीआरओ हिमांशु केशरी, राजेश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, मो सब्बू, अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, अजय सिंह राणा, विकास चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.