पीड़िता ने सीएम जनसंवाद में की शिकायत.
Advertisement
उग्रवादियों ने की थी हत्या पत्नी ने मांगा मुआवजा
पीड़िता ने सीएम जनसंवाद में की शिकायत. पति की मौत के बाद दोना-पत्तल बेच कर गुजर-बसर कर रही है सुशीला. गुमला : जिले के रायडीह थाना स्थित पोगरा गांव निवासी केसरी दास की आठ माह पहले उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद से मृतक की पत्नी सुशीला देवी आर्थिक संकट से गुजर रही […]
पति की मौत के बाद दोना-पत्तल बेच कर गुजर-बसर कर रही है सुशीला.
गुमला : जिले के रायडीह थाना स्थित पोगरा गांव निवासी केसरी दास की आठ माह पहले उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद से मृतक की पत्नी सुशीला देवी आर्थिक संकट से गुजर रही है. दोना- पत्तल बेच कर जीविका चलाने को मजबूर है. बाजार में दोना-पत्तल बेच कर जो पैसा मिलता है, उसी पैसा से सुशीला अपने तीन बच्चों व वृद्ध सास की परवरिश कर रही है.
सुशीला ने कई बार गुमला प्रशासन से मुआवजा व उग्रवादी घटना को देखते हुए नौकरी की मांग की, परंतु गुमला प्रशासन द्वारा अभी तक पीड़ित परिवार को मदद करने की कोई पहल नहीं की गयी है. इससे परेशान होकर सुशीला ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत करते हुए मुआवजा व अनुकंपा में सरकारी नौकरी की मांग की है.
सुशीला ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र को प्रेषित शिकायत में कहा है कि 10 मई 2019 को उग्रवादियों ने मेरे पति केसरी दास की हत्या कर दी है. दर्ज प्राथमिकी की कॉपी के साथ 26 सितंबर 2019 को उचित मुआवजा व अनुकंपा आधारित अनुसेविका के पद में नौकरी के लिए आवेदन उपायुक्त के पास जमा किया था. उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी. मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं व बूढ़ी सास है. इनकी परवरिश में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement