– ओमप्रकाश चौरसिया –
गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र में आये दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. शहर के मुख्य मार्गो में मेन रोड से लेकर सिसई रोड, जशपुर रोड, पालकोट रोड व लोहरदगा रोड हमेशा जाम रहता है. जिला बने 30 साल से अधिक हो गया है.
लेकिन अभी तक बाइपास रोड का निर्माण नहीं हो सका है. हालांकि इस दिशा में प्रयास जारी है. केंद्र सरकार भूतल परिवहन विभाग ने हरी झंडी दे दी है. बाइपास रोड फोर लेन का होगा. इसके लिए जिन लाभुकों का जमीन अधिग्रहण होगा, उनका सर्वे जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है. बाइपास रोड का निर्माण गुमलावासियों के लिए सपना बन गया है.