गुमला : गुमला थाना स्थित उरांव छात्रावास के पास टेंपो के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोग रिजोन तिर्की, हीरा एक्का व रवि बाखला गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है. घायल रिजोन तिर्की गुमला सीओ कार्यालय में सहायिका के पद पर कार्यरत है.