Advertisement
पति ही निकला सहिया रुनिया का हत्यारा
गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली डाड़टोली निवासी सहिया रुनिया कुजूर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रुनिया की हत्या उसके पति करमा कुजूर ने ही की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में करमा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. […]
गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली डाड़टोली निवासी सहिया रुनिया कुजूर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रुनिया की हत्या उसके पति करमा कुजूर ने ही की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में करमा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा.
ज्ञात हो कि गत 21 अक्तूबर को रुनिया कुजूर की गला दबा कर व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. घटना की रात सहिया अपने पति के लिए खाना पहुंचाने खेत गयी थी. खेत से घर लौटने के बाद वह मांझाटोली डाड़टोली बस्ती के अखाड़ा में नवाखानी पर्व मनाने गयी थी. पर्व मना कर घर लौटने के दौरान मांझाटोली क्रशर के समीप पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement