Advertisement
गुमला : बिरहोर बेटे ने मां व उसके प्रेमी की हत्या की
कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा गंझूटोली में प्रेम संबंध से नाराज बेटे ने अपनी मां सरिता बिरहोर और उसके प्रेमी मंगरा प्रधान की हत्या कर दी. दरअसल, गंझूटोली निवासी सरिता बिरहोर (55) और मंगरा प्रधान (45) के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. दोनों के पहले से बच्चे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने […]
कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा गंझूटोली में प्रेम संबंध से नाराज बेटे ने अपनी मां सरिता बिरहोर और उसके प्रेमी मंगरा प्रधान की हत्या कर दी. दरअसल, गंझूटोली निवासी सरिता बिरहोर (55) और मंगरा प्रधान (45) के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. दोनों के पहले से बच्चे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध भी किया था. गांव की महिला मंडल द्वारा सरिता को समझाया भी गया था. बावजूद दोनों के बीच प्रेम संबंध बना रहा. गुस्से में आकर मंगलवार सुबह अशोक बिरहोर ने मां और उसके प्रेमी की हत्या कर दी.
इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. अशोक बिरहोर ने बताया कि वर्ष 2008 में पिता दामोदर बिरहोर का निधन हो गया है. वहीं वर्ष 2003 में मंगरा प्रधान की पत्नी की मृत्यु हो गयी. अशोक के अनुसार, सुबह में मंगरा प्रधान घर आया और शराब पीने के बाद मां से अश्लील हरकत करने लगा. यह देख गुस्सा में उसने दोनों की हत्या कर दी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement