गुमला : भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार को सर्किट हाउस परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर ने की. बैठक में जिला के नवनियुक्त प्रभारी वरुण तिवारी व सह प्रभारी दीपक केसरी मौजूद थे.
जिला प्रभारी ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता जोश खरोश से भरे होते हैं और उत्साह के साथ पार्टी का काम करते है. मिशन 2019 में आप लोग मन लगा कर काम करें और इसे सफल करें. सह प्रभारी ने कहा कि दो से 17 फरवरी तक वोटर जोड़ो अभियान चलाना है. इसके लिए जिला संयोजक बालकेश्वर सिंह को मनोनीत किया गया है. 13 अप्रैल को डॉ भीमराव जयंती की पूर्व संध्या पर जिले के तीनों विस क्षेत्र में सरसता भोज का आयोजन करना है.
इसके लिए गुमला विस के लिए संजय नायक, सिसई विस लक्ष्मी नारायण यादव, विशुनपुर विस के लिए अमित ठाकुर को जिम्मेवारी सौंपी गयी. जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा को जब भी कोई जिम्मेवारी मिलती है, उसे यह लोग पूरा करते है. चुनाव होने वाला है. आप लोग और अधिक मेहनत करें और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन में जोड़े. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अमित माहेश्वरी ने किया.
मौके पर जिला महामंत्री यशवंत सिंह, अमित माहेश्वरी, संदीप प्रसाद, विकास सिंह, राजेश लोहानी, कौशल साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, संतोष सिंह, सरोज उरांव, राधेश्याम सिंह व संजय कुमार साहू सहित सभी मंडल अध्यक्ष व जिला के पदाधिकारी मौजूद थे.