25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के खिलाड़ी हमारी शान हैं : उपायुक्त

गुमला : पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अंतर प्रमंडलीय राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में राज्य भर से अंडर-14 एवं अंडर-17 की 22 […]

गुमला : पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अंतर प्रमंडलीय राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में राज्य भर से अंडर-14 एवं अंडर-17 की 22 टीमें शामिल होंगी. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि गुमला उपायुक्त श्रवण साय ने किया.

उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि गुमला जिले के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि अंतर प्रमंडलीय राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है. गुमला जिले में फुटबॉल और हॉकी के अच्छे खिलाड़ी हैं. राज्य के अन्य जिलों में भी बेहतर खिलाड़ी हैं, जो परमवीर अलबर्ट एक्का की पावन धरती पर अपना जौहर दिखाने आये हैं. खिलाड़ी अनुशासन में रह कर खेल और जीत हासिल करें. राज्य के खिलाड़ी राज्य की शान हैं.
अच्छा खेलें और नाम रौशन करें : किरण
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि गुमला जिला खेल नगर के नाम से विख्यात है, जो यहां के खिलाड़ियों की देन है. यहां के कई खिलाड़ियों ने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. आप भी अच्छा खेलें और क्षेत्र का नाम रौशन करें.
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
गुमला के केजीबीवी की छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी समीर कच्छप, जिप उपाध्यक्ष केडी सिंह, नप उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, मोहम्मद जलील, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद रिजवान, प्रदीप राम, केजीबीवी की प्राचार्या रोहिनी प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें