बगोदर की देवराडीह पंचायत के गम्हरियाटांड़ कर रहनेवाला था तेजो महतो
Advertisement
नागपुर में टावर का काम कर रहे दो की मौत, एक बगोदर का
बगोदर की देवराडीह पंचायत के गम्हरियाटांड़ कर रहनेवाला था तेजो महतो विष्णुगढ़ थाना स्थित भेलवारा पंचायत के गोलगो का रहनेवाला था महेश विश्वकर्मा बगोदर : महाराष्ट्र के नागपुर में काम के दौरान टावर से गिरकर बगोदर और विष्णुगढ़ (हजारीबाग) के दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में बगोदर की देवराडीह पंचायत के गम्हरियाटांड़ गांव […]
विष्णुगढ़ थाना स्थित भेलवारा पंचायत के गोलगो का रहनेवाला था महेश विश्वकर्मा
बगोदर : महाराष्ट्र के नागपुर में काम के दौरान टावर से गिरकर बगोदर और विष्णुगढ़ (हजारीबाग) के दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में बगोदर की देवराडीह पंचायत के गम्हरियाटांड़ गांव निवासी तेजो महतो (40 पिता-हुलास महतो) और विष्णुगढ़ थाना स्थित भेलवारा पंचायत के गोलगो निवासी महेश विश्वकर्मा (25) शामिल हैं. घटना में विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत छोटकी भेलवारा निवासी सोहन महतो घायल हो गया है. ये मजदूर टावर पर चढ़ कर काम कर रहे थे. दोनों बीएनसी पावर ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे. वहां काम कर रहे स्थानीय मजदूरों ने परिजनों को सूचना दी, जिससे यहां कोहराम मच गया.
सूचना पाकर मंगलवार की सुबह पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह गम्हरियाटांड़ पहुंचे और मृतक तेजो महतो के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इसे लेकर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने बीएनसी पावर ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वरीय अधिकारी राजेश चौधरी से फोेन पर बातचीत की और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
इधर, सूचना पाकर पूरन कुमार महतो, वार्ड सदस्य सुरेश महतो, कमल महतो, कारू महतो, अशोक कुमार महतो, प्रकाश कुमार महतो, डेगलाल महतो, मंजूर अंसारी, गोविंद कुमार महतो आदि भी मृतक के घर पहुंचेे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement