घोड़थंभा : धनवार बीइइओ किशोर कुमार ने आठ लाख के गबन के आरोप में घोड़थंभा ओपी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शहरपुरा के सचिव खुभलाल दास व ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष सुरेश सिंह पर शनिवार को आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया.
Advertisement
गबन में विद्यालय अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी
घोड़थंभा : धनवार बीइइओ किशोर कुमार ने आठ लाख के गबन के आरोप में घोड़थंभा ओपी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शहरपुरा के सचिव खुभलाल दास व ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष सुरेश सिंह पर शनिवार को आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया. बीइइओ ने बताया कि एसीआर नाबार्ड की ओर से 2008-09 में अनुशंसित योजना में 4,50,000 […]
बीइइओ ने बताया कि एसीआर नाबार्ड की ओर से 2008-09 में अनुशंसित योजना में 4,50,000 में 1,71,641 का कार्य हुआ, जबकि पूरी राशि की निकासी की गयी. वहीं किचन शेड के लिए 2012-13 में 1,62,000 के अनुशंसित योजना की पूरी राशि की निकासी की गयी, पर किचन शेड नहीं बनाया गया. इसी वर्ष के एसीआर में 3,36,844 रुपये की बिना कार्य किये निकासी की गयी.
बेंच-डेस्क और विद्यालय भवन में बिजली वायरिंग के लिए विभाग से मिले 85,000 की राशि को भी विद्यालय प्रबंधन समिति के संयोजक शिवनारायण सिंह और खुभलाल दास ने बिना खरीदी किये ही पूरी राशि हड़प ली. कहा कि विभाग से मिली राशि को तीनों मिलकर बिना काम किये ही निकाला गया और कार्य करने से इंकार किया जाने लगा.
कहा कि इस संबंध में तीनों को कई बार आगाह भी किया गया, पर हर बार समय लेकर निकल गये. इधर, ओपी प्रभारी बीके चौधरी ने बताया कि मामले पर कांड संख्या 343/19 में धारा 409, 406, 420/34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement