24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती वैन में लगी आग, लकवाग्रस्त बुजुर्ग िजंदा जला, पत्नी व पुत्र झुलसे

खिजुरी-खरगडीहा मुख्य मार्ग के बेलकुशी के पास घटी घटना देवरी : खिजुरी – खरगडीहा मुख्य मार्ग पर सोमवार को देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास चलती मारुति ओमिनी वैन में आग लग गयी. घटना में वैन पर सवार एक बुजुर्ग की मौत जिंदा जलने हो गयी. मृतक देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव […]

खिजुरी-खरगडीहा मुख्य मार्ग के बेलकुशी के पास घटी घटना

देवरी : खिजुरी – खरगडीहा मुख्य मार्ग पर सोमवार को देवरी थाना क्षेत्र के बेलकुशी नदी के पास चलती मारुति ओमिनी वैन में आग लग गयी. घटना में वैन पर सवार एक बुजुर्ग की मौत जिंदा जलने हो गयी. मृतक देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के लुकैया टोला निवासी सेवानंद टुडू (60) है. घटना में मृतक की पत्नी 55 वर्षीय मंझली हांसदा व पुत्र 30 वर्षीय शिबू टुडू भी झुलस गये.
बताया जाता है कि सेवानंद टुडू को एक सप्ताह पूर्व लकवा मार दिया था. इससे वह चलने-फिरने में असमर्थ था. उसकी स्थिति को बिगड़ते देख परिजन सोमवार को उसका उपचार करवाने ओमिनी वैन से बनासो (विष्णुगढ़) ले जा रहे थे. इसी क्रम में सुबह 11 बजे बेलकुशी स्थित नदी के पास वैन बंद हो गयी और पीछे की ओर ढलान में लुढ़कने लगी.
इसी क्रम में अचानक वैन में आग लग गयी. चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. वैन में आग लगने के बाद वाहन के अंदर फंसे सेवानंद टुडू, उसकी पत्नी मंझली हांसदा व पुत्र शिबू टुडू चपेट में आ गये. चीख पुकार सुन आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और गाड़ी में फंसे मंझली हांसदा व शिबू टुडू को किसी तरह से बाहर निकाला. लेकिन आग ज्यादा भड़कने से सेवानंद टुडू वाहन के अंदर ही फंस कर रह गये.
देखते ही देखते सेवानंद टुडू आग की लपटों में घिर गये और पूरी तरह जल गये. अवशेष के रूप सिर्फ मांस का लोथड़ा बचा हुआ था. इधर, घटना की सूचना पर देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआइ प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद देवरी पुलिस ने मारुति वैन में लगी आग को बुझाया. वहीं जिंदा जले सेवानंद टुडू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजवाया. वैन खिजुरी के अनिल राम की बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें