गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह प्राथमिकी सअनि फागुनाथ सोरेन के आवेदन पर दर्ज की गयी है. इसके अनुसार नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के निर्देश पर होली को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस क्रम में मोहलीचुआं स्थित संजय रजवार के घर में छापेमारी कर 17 लीटर शराब बरामद किया गया. इसके बाद बस स्टैंड स्थित नारायण मंडल के होटल में छापेमारी कर 22 लीटर शराब बरामद की गयी. वहीं बरमसिया स्थित शंकर राय के यहां छापेमारी कर 150 पाउच देशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान संजय रजवार, नारायण मंडल व शंकर राय को गिरफ्तार भी किया गया. थाना प्रभारी आदिकांत ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.