Advertisement
लूटपाट की नीयत से मुकेश को मारी गयी थी गोली, आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह/गांडेय : नौ दिनों पूर्व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास मुकेश यादव नामक युवक को गोली मारने के पीछे अपराधियों की मंशा लूटपाट की थी. मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, ताराटांड थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इस घटना […]
गिरिडीह/गांडेय : नौ दिनों पूर्व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास मुकेश यादव नामक युवक को गोली मारने के पीछे अपराधियों की मंशा लूटपाट की थी. मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, ताराटांड थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इस घटना में शामिल अपराधी को मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसिमी गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आजाद अंसारी उर्फ नूनवा के पास से मरगोमुंडा पुलिस ने छह राउंड का देसी कट्टा, एक गोली, चाकू के अलावा एक बिना नंबर की पल्सर बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया है. मरगोमुंडा पुलिस ने नूनवा को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी भेज दिया है. पुलिस ने मुकेश को गोली मारने के दौरान प्रयुक्त की गयी पल्सर बाइक भी बरामद कर ली है. हमले की साजिश में पांच अपराधी शामिल थे.
नूनवा की गिरफ्तारी के बाद इस बात का भी खुलासा हो गया है कि इस कांड में एक अपराधी गांडेय एवं तीन अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के हैं. इन चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक रुपेंद्र कुमार राणा व अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.
बाइक की डिक्की में मिला नंबर प्लेट :इधर बताया जाता है कि मरगोमुंडा पुलिस ने जिस नूनवा को गिरफ्तार किया है उसकी बाइक की डिक्की से नंबर प्लेट भी बरामद किया है. संभवत: किसी भी घटना के समय ये अपराधी बाइक का नंबर प्लेट बदल देते थे. नंबर की जगह एएफ लिख दिया जाता था. इधर यह भी कहा जा रहा है कि अपराधियों को यह भरोसा था कि मुकेश के पास पैसा होगा. यहां बता दें कि 12 नवंबर को मुकेश को गोली मारी गयी थी. जब मुकेश को गोली मारी गयी उस वक्त वह छठ पूजा का प्रसाद खाने बाइक से गिरिडीह आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement