Advertisement
चाचा ने 10 वर्षीय भतीजे की गला रेत की हत्या, धनवार थाना क्षेत्र के चिहुटीमारन की घटना, मृतक की मां के आवेदन पर मामला दर्ज
राजधनवार : राजधनवार थाना के चिहुटीमारन में 10 वर्षीय अरमान अंसारी की हत्या उसके सगे चाचा कुर्बान अंसारी ने कर दी. मृतक की मां शाहनवाज खातून ने कुर्बान समेत आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना मंगलवार आठ बजे सुबह की बतायी जाती है. मृतक के पिता क्यूम अंसारी ने बताया कि […]
राजधनवार : राजधनवार थाना के चिहुटीमारन में 10 वर्षीय अरमान अंसारी की हत्या उसके सगे चाचा कुर्बान अंसारी ने कर दी. मृतक की मां शाहनवाज खातून ने कुर्बान समेत आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना मंगलवार आठ बजे सुबह की बतायी जाती है. मृतक के पिता क्यूम अंसारी ने बताया कि सुबह पत्नी के साथ घर के समीप ही खेत तरफ गया था.
भाई कुर्बान जो पड़ोस घर में रहता है ने उसके पुत्र अरमान को 15 रुपये देकर गुटखा और बिस्कुट गांव के ही दुकान से लाने के लिए कहा. जब अरमान गुटखा वगैरह लेकर अपने दो छोटे भाई बहन के साथ उसके कमरे में गया तो कुर्बान ने उसके दोनों पुत्र के हाथ पैर बांध दिया तथा एक का गर्दन रेतने लगा. यह देखकर उसकी पुत्री संजना खातून वहां से भागकर घर की तरफ आयी तथा चिल्लाते हुए मां तथा अन्य को घटना की जानकारी दी.
जब वे दौड़ते चिल्लाते हुए उसके घर पहुंचे तो कुर्बान व अन्य उन्हें धक्का देकर भाग गये. बताया कि यदि मौके पर वे नहीं पहुंचते तो दूसरे पुत्र आरिफ की भी हत्या कर दी गयी होती. घटना की सूचना मिलते ही धनवार थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया चाकू भी बरामद किया. मौके पर एक आरोपी इलियास अंसारी की गिरफ्तारी भी हुई.
पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तफ्तीश तथा अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दोनों भाई-बहन काफी डरे सहमे हुए हैं. मौके पर पहुंचे जिप सदस्य मकसूद आलम, उदय सिंह, क्यूम अंसारी, शफीक अंसारी, सबदर अली, अकबर साईं, मानो अंसारी आदि ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. विधायक राजकुमार यादव ने भी धनवार पुलिस से 24 घंटे के अंदर कुर्बान सहित अन्य हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement