Advertisement
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 16 योजनाएं स्वीकृत
गिरिडीह : नगर निगम में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई़ अध्यक्षता मेयर सुनील पासवान ने की़ 16 योजनाएं स्वीकृत की गयीं. मेयर श्री पासवान ने बताया कि वार्ड नंबर 15 अंतर्गत श्मशान घाट बरमसिया का सौंदर्यीकरण तथा विद्युत शवदाह गृह निर्माण की स्वीकृति दी गयी है़ जेल परिसर टंकी के निकट दुकान आवंटन […]
गिरिडीह : नगर निगम में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई़ अध्यक्षता मेयर सुनील पासवान ने की़ 16 योजनाएं स्वीकृत की गयीं. मेयर श्री पासवान ने बताया कि वार्ड नंबर 15 अंतर्गत श्मशान घाट बरमसिया का सौंदर्यीकरण तथा विद्युत शवदाह गृह निर्माण की स्वीकृति दी गयी है़ जेल परिसर टंकी के निकट दुकान आवंटन पर विचार किया गया़ इसके लिए नगर आयुक्त नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे़
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत किसी भी विभाग से क्रियान्वित योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन के शिलापट्ट पर मेयर-डिप्टी मेयर व संबंधित वार्ड पार्षद के नाम अंकित करने पर विचार किया गया़ नगर आयुक्त इस संबंध में सभी विभागों से पत्राचार कर इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे़ श्री पासवान ने बताया कि नगर निगम में मानदेय पर दो बिजली मिस्त्री एवं दो हेल्पर रखने पर विचार किया गया़
इसके अलावा दरबान चौक से मेट्रोस गली तक सड़क कालीकरण, अरगाघाट से पावर हाउस मोड़ तक सड़क का पीसीसी निर्माण, श्याम मंदिर रोड से बाभनटोली मोड तक सड़क कालीकरण, खरियोडीह डैम से जलापूर्ति एवं एलइडी लाइट क्रय करने पर विचार किया गया है़ इनमें से कई योजनाएं स्वीकृत कर ली गयी है़ं बैठक में डिप्टी मेयर प्रकाश राम, नगर आयुक्त गणेश कुमार, वार्ड पार्षद रानी देवी, अमित बरदियार, मो़ शहबाज, रामकुमार सिन्हा आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement