Advertisement
भूमि का नये सिरे से सर्वे कराने की मांग
गढ़वा : समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गढ़वा जिले में किये गये वर्तमान सर्वे को निरस्त कर नये सिरे से सर्वे कराने की मांग की है. इस संबंध में सपा नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को आवेदन दिया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ यादव, प्रदेश सचिव आसिफ सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष उमाकांत पाल, […]
गढ़वा : समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गढ़वा जिले में किये गये वर्तमान सर्वे को निरस्त कर नये सिरे से सर्वे कराने की मांग की है. इस संबंध में सपा नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को आवेदन दिया है.
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ यादव, प्रदेश सचिव आसिफ सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष उमाकांत पाल, मुन्ना पांडेय, विकास चौबे एवं प्रमिला विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दिये आवेदन में कहा है कि गढ़वा जिले में करीब 35 साल बाद खतियान वितरित किया गया. इस बीच 35 साल में लाखों भूमि की खरीद-बिक्री की जा चुकी है और क्रेता के नाम से नामांतरण भी किया जा चुका है. जबकि सर्वे के बाद बिक्री की गयी भूमि का खातियान बिक्री करनेवाले व्यक्ति के नाम से मिल गया है और सरकारी नीति के अनुसार उसी खतियान के आधार पर डिमांड ऑन लाइन किया गया है.
ऐसे में बिक्री की गयी भूमि का दुबारा बिक्री होने की संभावना है. जबकि संयुक्त बिहार-झारखंड के दौरान कराये गये सर्वे की मान्यता बिहार सरकार देने से इनकार कर रही है. ऐसी स्थिति में झारखंड सरकार द्वारा आनन-फानन में इस सर्वे के खतियान को ऑन लाइन कर इसके आधार पर डिमांड ऑनलाइन करना न्यायोचित नहीं है. नेताओं ने राज्यपाल से बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी हाल सर्वे को निरस्त करने एवं हाल सर्वे को रद्द कर रजिस्टर टू को ऑन लाइन करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement