Advertisement
शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता है जरूरी
केसरवानी वैश्य सभा का मिलन समारोह. संतोष केसरी बोले गढ़वा : स्थानीय विद्या वाटिका परिसर में केसरवानी वैश्य सभा जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को 35वां मिलन समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष संतोष केसरी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत संतोष केसरी, ज्योति प्रकाश केसरी,रामजी प्रसाद केसरी,मुकेश केसरी व विनोद केसरी ने संयुक्त रूप […]
केसरवानी वैश्य सभा का मिलन समारोह. संतोष केसरी बोले
गढ़वा : स्थानीय विद्या वाटिका परिसर में केसरवानी वैश्य सभा जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को 35वां मिलन समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष संतोष केसरी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत संतोष केसरी, ज्योति प्रकाश केसरी,रामजी प्रसाद केसरी,मुकेश केसरी व विनोद केसरी ने संयुक्त रूप से यज्ञ कर की गयी़ तत्पश्चात समाज अतिथियोत्नेके द्वारा गोत्राचार्य महर्षि कश्यप मुनी के तसवीर पर माल्यार्पण किया़ इस अवसर पर समाज के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष संतोष केसरी द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समाज के लोगों के बीच शिक्षा, स्वच्छता व स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है़ पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज के लोगों को सभी क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करनी होगी, तभी समाज सशक्त बनेगा़ श्री केसरी ने कहा कि समाज में फैले विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा, पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा. तभी समाज आगे बढ़ेगा और मजबूत होगा़ नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि आज के परिवेश में महिलाएं पीछे नहीं है़
समाज की महिलाएं व लड़कियों को सबल बनाने के लिए नगर परिषद के द्वारा सिलाई, कटाई,कढ़ाई, बुनाई, कंप्यूटर एवं ब्युटीशियन का प्रशिक्षण व शिक्षा मुफ्त में दी जा रही है़ सभा के उपाध्यक्ष डॉ पातंजलि केसरी ने समाज के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही़ उन्होंने कहा कि समाज के लोग स्वस्थ्य होंगे तो समाज भी मजबूत होगा़ महामंत्री अशोक कुमार केसरी ने कहा कि कुरीतियों से लड़ने के लिए समाज के बीच जागरूकता बढ़ाना होगा़ विजय कुमार केसरी ने कहा कि समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा़ भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी व झाविमो के जिलाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किया़ वहीं खेलकूद प्रतियोगिता की जिम्मेवारी अजय केसरी, सुशील केसरी, ज्योति प्रकाश केसरी व प्रदीप केसरी को दी गयी थी़
कार्यक्रम में मधेशिया समाज,सोनी समाज, अग्रहरी समाज, कश्यप समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सुप्रीत केसरी,राजेश केसरी,रामजी प्रसाद केसरी,मुकेश कुमार केसरी,उमेश प्रसाद केसरी,विनोद कुमार केसरी,रामजी केसरी, कंचन केसरी,मनीष केसरी के अलावा केसरवानी तरुण सभा,केसरवानी महिला सभा,केसरी यंग स्टार के लोग शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement