रामवि रमकंडा के सहायक शिक्षक सूर्यदेव राम पर है रसोइया के साथ यौन शोषण का आरोप
Advertisement
यौन शोषण मामले सूर्यदेव राम निलंबित
रामवि रमकंडा के सहायक शिक्षक सूर्यदेव राम पर है रसोइया के साथ यौन शोषण का आरोप जांच में पुष्टि होने के बाद प्रपत्र क भी गठित किया गया रमकंडा : राजकीय मवि रमकंडा की रसोइया से यौन शोषण का प्रयास करने के मामले में विद्यालय के सहायक शिक्षक सूर्यदेव राम को निलंबित कर दिया गया […]
जांच में पुष्टि होने के बाद प्रपत्र क भी गठित किया गया
रमकंडा : राजकीय मवि रमकंडा की रसोइया से यौन शोषण का प्रयास करने के मामले में विद्यालय के सहायक शिक्षक सूर्यदेव राम को निलंबित कर दिया गया है. विदित हो कि रसोइया के आरोप के पश्चात जिला शिक्षक अधीक्षक अखिलेश कुमार चौधरी ने मामले की जांच की थी. जांच में आरोप प्रमाणित होने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय के सहायक शिक्षक सूर्यदेव राम को निलंबित कर दिया है.
डीएसइ ने निलंबन अवधि के दौरान उक्त शिक्षक को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भंडरिया के कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. साथ ही उक्त शिक्षक पर प्रपत्र क भी गठित किया गया है. साथ ही उक्त शिक्षक के खिलाफ जांच पदाधिकारी के रूप में नगरउंटारी के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कमल किशोर राणा व रंका प्रखंड के बीइइओ कामता प्रसाद मेहता को 30 दिनों के अंदर जांच कर कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
डीएसइ के कार्यालय से 10 जनवरी को जारी किये गये पत्रांक 176 में कहा गया है कि उपविकास आयुक्त के पत्रांक 115 दिनांक 31 जनवरी 2020 व पत्रांक 144 दिनांक छह फरवरी 2020 के माध्यम से विभिन्न आरोपों में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश था. उक्त आदेश के अनुपालन में उक्त शिक्षक से पत्रांक 144 के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा गया था.
वहीं नियंत्री पदाधिकारी के पत्रांक 07 से भीआरोपों की पुष्टि हुई है. इसमें कहा गया है कि सूर्यदेव राम द्वारा विद्यालय में कार्यरत रसोइया के साथ यौन शोषण का प्रयास किया जाता रहा है. सूर्यदेव राम को निलंबित किये जाने की सूचना के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीताराम ने सूर्यदेव राम को विरमित कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement