East Singhbhum News : चाकुलिया प्रखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों को सांप ने काट लिया. सभी को चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद दो को झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. जबकि चार की हालत स्थिर बतायी जा रही है. चाकुलिया अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ शंपा मन्ना घोष ने बताया कि सांप काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वालों में संचिता महतो (30) लखीपुरा, सूनाराम मांडी (52) चिरुगोड़ा, स्नेहलता राणा (40) गोहालडांगरा, कृष्णकांत मांडी (63) तलपाल, ज्ञान हांसदा (55) माटियाबांधी तथा दुलाल चंद्र मांडी (60) कुटरापाड़ा शामिल हैं. सोनाराम माडी एवं दुलाल चंद्र माडी को गंभीर स्थिति देखते हुए झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. वहीं, अन्य को चाकुलिया सीएचसी में कर इलाज कर वापस घर भेज दिया गया. स्नेहलता राणा ने बताया कि वह अपने पशुओं के लिए घास काटने गयी थी. इस दौरान हाथ में सांप ने काट लिया. वहीं, पालतू बत्तख को भगाने के दौरान संचिता के पैर में सांप ने काट लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि चाकुलिया अस्पताल में सांप काटने पर इलाज के लिए दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सही समय पर यदि मरीज उनके पास पहुंच जाए तो उन्हें आसानी से बचाया जा सकता है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सांप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

