धालभूमगढ़.
मोहलीशोल सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को सप्त शक्ति संगम का आयोजन हुआ. मौके पर सभी भैया- बहनों की माताएं शामिल हुईं. संगम में महिलाओं के उत्थान, देश के विकास में योगदान व शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि घाटशिला संकुल की संयोजिका छंदा मुखर्जी व मुख्य वक्ता रिंकू कुमारी ने महिलाओं कुटुंब प्रबंध करने व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया. इस दौरान सावित्री साव व शांतिलता नायक को विशिष्ट माता का सम्मान दिया गया. वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी भारत के विकास में अहम भूमिका निभाने की बात कही. मुख्य वक्ता रिंकू कुमारी व पीयूष वर्णवाल ने भी अपने विचार रखे. मौके पर माताओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. इसमें 120 माताएं शामिल हुईं. संगम की अध्यक्षता लीना भगत ने की. संगम को सफल बनाने में बागबेड़ा शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, बिरसानगर के अभिलाष गिरी, घाटशिला संकुल के लखन लाल करमाली, कोकपाड़ा के तापस पात्र व संयोजिका डालिया बारिक तथा मोहलीशोल शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य वैद्यनाथ दास, संजुक्ता पंडित, संगीता कारजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

