15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : क्रिकेट टूर्नामेंट क्षेत्र की एकता का आधार: श्याम सुंदर

मऊभंडार : 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का इडी ने किया उद्घाटन, 65 टीमों ने लिया भाग

घाटशिला.

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मऊभंडार स्पोट् र्स क्लब मैदान में शनिवार को धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि एचसीएल/आइसीसी के कार्यकारी निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने स्व बासुकी सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया. उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मुख्य अतिथि ने प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर खेल का आरंभ कराया. उद्घाटन मैच के रूप में यूनाइटेड मऊभंडार और ऊपर पावड़ा क्रिकेट क्लब घाटशिला के बीच 8 ओवर का फ्रेंडली मुकाबला खेला गया. टूर्नामेंट के आधिकारिक मैचों की शुरुआत रविवार सुबह 9.30 बजे से होगी. मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में खेल भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है. आइसीसी प्रबंधक, यूनियन एवं आयोजन समिति के सहयोग से हर साल यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है. उन्होंने खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ खेलने और उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. स्व बासुकी बाबू को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों के प्रति उनकी सेवा और संघर्ष भी लोगों को प्रेरित करता है.

सेमीफाइनल और फाइनल 28 दिसंबर को

समिति के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने कहा कि टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को स्वर्गीय बासुकी सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जायेगा. फाइनल इस वर्ष फ्लड लाइट में खेला जायेगा. विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये, उप विजेता टीम को एक लाख रुपये एवं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 40-40 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर समेत कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जायेंगे. समिति के सदस्य शक्ति प्रसाद धल ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 65 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मौके पर इंदु देवी, जीएम प्रोजेक्ट माइंस दीपक श्रीवास्तव, एजीएम सिविल अनिल गुप्ता, एजीएम इलेक्ट्रिकल बबन तिवारी, एजीएम माइंस संपत संगी, कमलेश कुमार, अर्जुन लोहरा, समीर कुमार, साकेत सिन्हा, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार, सहायक सचिव एनके राय, जयंत उपाध्याय, नवल सिंह, गुरुवचन सिंह, कालीराम शर्मा, चेतन सिन्हा, जेके मिश्रा, संदीप मुखी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

आज का मैच

रविवार 7 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे आइसीसी इलेवन मऊभंडार और जमशेदपुर टाइटंस के बीच मुकाबला होगा, जबकि दोपहर 2 बजे भूमिपुत्र धरमबहाल और सुरदा वारियर्स आमने-सामने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel