16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : रक्तदान सबसे बड़ा दान : विधायक

घाटशिला. हेंदलजुड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन, 103 यूनिट रक्त संग्रह

गालूडीह .

घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत भवन परिसर में रविवार को हेंदलजुड़ी में रक्तदान रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक सोमेश सोरेन ने शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसलिए समाज के हर तबके के लोगों को रक्तदान करना चाहिए. वहीं, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु और हेंदलजुड़ी के मुखिया मिर्जा हांसदा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.

शिविर को सफल बनाने में कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष अनित कुमार मांझी, उपाध्यक्ष राजीव मांझी, सचिव अर्जुन मांझी, सह सचिव मंटू पातर, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार रजक, अनुसूचित जाति कल्याण समिति के अध्यक्ष सनत मांझी, महासचिव संजय रजक, सदस्य अचिंत रजक, परीक्षित दत्ता, मानव धावड़िया, काजू माझी, श्यामू टुडू, जयंत गिरी, दुर्लभ सोरेन, बापन रजक, कैलाश मांझी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

सोशल वेलफेयर कमेटी: शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रह

घाटशिला. सोशल वेलफेयर कमेटी नवाबकोठी की ओर से रविवार को घाटशिला मारवाड़ी धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोमेश सोरेन ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द घाटशिला को अपना ब्लड बैंक मिलने वाला है, जिससे क्षेत्रवासियों को आपातस्थिति में मदद मिलेगी. शिविर को सफल बनाने में सोशल वेलफेयर कमेटी नवाबकोठी, केएसबीएस झारखंड और ब्रह्मानंद ब्लड बैंक जमशेदपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel