महाल ने कहा- मामले को लेकर राज्यपाल तक जायेंगे
Advertisement
ग्राम प्रधान को ग्रामसभा करने का अधिकार पुलिस के हस्तक्षेप से माहौल बिगड़ा : महाल
महाल ने कहा- मामले को लेकर राज्यपाल तक जायेंगे पुलिस पर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप घाटशिला :घाटशिला में वीडियो प्रकरण के बाद बंधक बने तीन युवकों को छुड़ाने गयी पुलिस के साथ मारपीट और पथराव की घटना से तनाव है. माझी परगना महाल ने मंगलवार को माझी परगना महाल भवन में बैठक कर […]
पुलिस पर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप
घाटशिला :घाटशिला में वीडियो प्रकरण के बाद बंधक बने तीन युवकों को छुड़ाने गयी पुलिस के साथ मारपीट और पथराव की घटना से तनाव है. माझी परगना महाल ने मंगलवार को माझी परगना महाल भवन में बैठक कर मुड़ाकाटी के ग्रामीणों की बातें सुनी. देश परगना बैजू मुर्मू ने कहा कि मुड़ाकाटी में पुलिस शांति व्यवस्था कायम करे.
जहां तक मुड़ाकाटी की ग्राम सभा का मामला है. इसे वे राज्यपाल तक ले जायेंगे, क्योंकि ग्राम सभा की 5 वीं अनुसूची के मुताबिक केंद्रीय कानून है. ग्राम सभा करने का अधिकार ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की है. इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के कारण मामला उग्र हुआ. देश परगना ने कहा कि ग्राम सभा में पुलिस गयी अच्छी बात है, लेकिन ग्राम सभा की सहमति से पुलिस तीनों युवकों को लेकर आयी. यह बात गलत है. यहां के पुरुष, महिला को पीटे जाने के बाद मामला बिगड़ा. पुलिस वाहन की चपेट में शांखो हांसदा आया.
पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करायेंगी महिलाएं
इस मामले में माझी परगना महाल किसी हालत में चुप नहीं बैठेगा. पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट की है. महिलाएं इसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज करायेंगी. मुड़ाकाटी गांव का विकास सोरेन अपने युवती दोस्त के साथ बैठा था. उनका वीडियो बनाने वाले बड़ाजुड़ी के चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement