29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यास बुझाने को 1 किमी दूर से ढोकर लाते हैं पानी

मुसाबनी : हरिजन कॉलोनी में पेयजल की सुविधा नहीं मुसाबनी : पूर्वी बादिया पंचायत के हरिजन कॉलोनी टोला के लोग आज भी पानी, आवास जैसी मूलभूत सुविधाअों से वंचित हैं. बुधवार को हरिजन कॉलोनी में टोला प्रधान बंकिम माहली की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें जिप सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू भी उपस्थित थे. मौके […]

मुसाबनी : हरिजन कॉलोनी में पेयजल की सुविधा नहीं

मुसाबनी : पूर्वी बादिया पंचायत के हरिजन कॉलोनी टोला के लोग आज भी पानी, आवास जैसी मूलभूत सुविधाअों से वंचित हैं. बुधवार को हरिजन कॉलोनी में टोला प्रधान बंकिम माहली की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें जिप सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू भी उपस्थित थे. मौके पर ग्रामीणों ने पानी की समस्या को उठाया. बताया कि कॉलोनी में करीब दो दर्जन हरिजन एवं आदिवासी परिवार रहते हैं,लेकिन यहां पेयजल की कोई सुविधा नहीं है. ग्रामीण लाटिया के नीमडीह से या फिर बादिया मुस्लिम बस्ती, जो करीब एक किमी दूर है, से पानी ढोकर लाते हैं. नहाने के लिए बादिया तालाब पर निर्भर हैं. कॉलोनी में सात भूमिहीन परिवार भी हैं. इन नाम आजतक भूमि बंदोबस्ती नहीं हो पायी है.
कॉलोनी के कुछ परिवारों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. इस पर जिप सदस्य श्री मुर्मू ने समस्याअों का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान कॉलोनी के पास बंद पड़ी बादियाखदान में धड़ल्ले खेले जा रहे जुआ को भी बंद कराने की मांग की. श्री मुर्मू ने डीएसपी से दूरभाष पर संपर्क कर जुआ खेल पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर हबलू गोप, केता माहली, सोमाय माहली, कृष्णा पातर, मदन माहली,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें