पड़ोसी के घर खेलने के दौरान हुआ रेप
आरोपी के पिता से पुलिस कर रही पूछताछ
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है़ घटना एक मई की है. नाबालिग को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के पिता के बयान पर गांव के ही अभिजीत नायेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक मई की शाम चार बजे नाबालिग अपनी सहेलियों के साथ पड़ो में रामनंद नायक के घर में खेल रही थी.
इसी क्रम में रामानंद नायक के पुत्र अभिजीत नायक उसे अपने कमरे में ले गया़ इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. शाम को नाबालिग घर नहीं लौटी, तो उसे खोजते हुए उसकी नानी अभिजीत नायक के घर गयी. वहां नाबालिग को चौकी पर पड़ा पाया. आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल घाटशिला ले जाया गया. घाटशिला से एमजीएम ले जाया गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीड़िता के घर गये. घटना स्थल की जांच की. आरोपी फरार है. पुलिस नामजद आरोपी के पिता रामानंद नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.