दूसरों से बातचीत करते देख पत्नी पर करता था संदेह
Advertisement
पत्नी पर केरोसिन छिड़क लगायी आग, रूम बंद कर भागा, दो दिन तड़पती रही
दूसरों से बातचीत करते देख पत्नी पर करता था संदेह दो दिनों बाद महिला की छोटी बहन के पहुंचने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया गंभीर हालत में महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज थाने में मामला दर्ज, टोंटो पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है चाईबासा : पत्नी के चरित्र पर संदेह […]
दो दिनों बाद महिला की छोटी बहन के पहुंचने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया
गंभीर हालत में महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
थाने में मामला दर्ज, टोंटो पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है
चाईबासा : पत्नी के चरित्र पर संदेह में नशे में धुत पति ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. कमरा बाहर से बंद कर फरार हो गया. अंदर पत्नी ने किसी तरह आग बुझायी. हालांकि उसका पेट व छाती जल गया. महिला दो दिनों से घर में तड़पती रही. मंगलवार को महिला की छोटी बहन अंजलि देवगम व जीजा ने उसे पहले टोंटो सीएचसी, फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना टोंटो थानांतर्गत कीताहातु गांव में रविवार शाम की है. महिला जोंगा सिंकु (26) पांच बच्चों की मां है. इस संबंध में टोंटो थाना में पति बागुन सिंकु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
नशे में अक्सर मारपीट करता था बागुन : सदर अस्पताल में भरती झुलसी जोंगा सिंकु ने बताया कि उसका पति बागुन सिंकु नशे में हमेशा मारपीट करता है. दूसरों से बातचीत करने पर शक करता है. रविवार की दोपहर तीन बजे पति नशे में आया. उसके साथ मारपीट की. घर के अंदर शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गया. उसने आग किसी तरह बुझायी. हल्ला करने पर उसके बच्चों ने दरवाजा खोला. जोंगा की बहन अंजलि देवगम ने बताया कि उसका जीजा बागुन सिंकु दीदी के साथ मारपीट करता है. उन्होंने बताया कि गांव स्थित पुलिया के पास मोबाइल का टावर लगता है. इसे लेकर वहां दीदी फोन पर बात करने जाती है. इसपर जीजा संदेह करते हैं. दीदी के देवर भी घर छोड़कर भाग गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement