Advertisement
झाटीझरना में पुलिया बननी शुरू, नहीं लगा सूचना बोर्ड
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की झाटीझरना पंचायत के झाटीझरना से भोमराडीह के बीच आरसीडी से लगभग 34 लाख की लागत से दो पुलियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, लेकिन योजना स्थल पर न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही शिलापट्ट लगाया गया है. योजना का कार्य किस विभाग से […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की झाटीझरना पंचायत के झाटीझरना से भोमराडीह के बीच आरसीडी से लगभग 34 लाख की लागत से दो पुलियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, लेकिन योजना स्थल पर न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही शिलापट्ट लगाया गया है. योजना का कार्य किस विभाग से हो रहा है, उसका संवेदक कौन है, स्थानीय जनताको इसकी कोई जानकारी नहीं है.
आरसीडी से बन रही दोनों पुलिया में मजदूरों को कितनी मजदूरी दी जा रही है, इसका कहीं जिक्र नहीं है. इस पुलिया के निर्माण को लेकर झाटीझरना के ग्रामीण सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू और पंचायत प्रतिनिधियों से पुलिया निर्माण कराने की मांग की थी, क्योंकि घाटशिला से पश्चिम बंगाल जाने का यह मुख्य मार्ग है. पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीण तथा बड़े वाहन बांस के चचरा पुल के
सहारे पार करते हैं. लगभग 17 लाख की लागत से आरसीडी पुलिया का निर्माण हो रहा है. वहीं बालीआम से भोमराडीह के बीच मुख्य सड़क पर लगभग
17 लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण हो रहा है.
लेकिन योजना स्थल पर सूचना बोर्ड या शिलापट्ट नहीं लगाया गया है. इस मामले में सहायक अभियंता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आरसीडी से दो पुलिया तो बन रही हैं. अगर सूचना बोर्ड और शिलापट्ट नहीं लगाये गये हैं तो इसे देखते हैं. सूचना बोर्ड लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement