वरीय अधिकारियों से नहीं हो पाती है बात
Advertisement
हारोरायडीह जाकर करते हैं मोबाइल का उपयोग
वरीय अधिकारियों से नहीं हो पाती है बात डिजिटल इंडिया की मुहिम पर उठने लगे सवाल 17 अगस्त को चोरों ने कर ली थी केबल की चोरी मसलिया : मसलिया प्रखंड मुख्यालय में अगर किसी मोबाइल का नेटवर्क रहता है, तो वह है बीएसएनएल. पर बीएसएनएल का भी नेटवर्क इस बार उपभोक्ताओं को रुला रहा […]
डिजिटल इंडिया की मुहिम पर उठने लगे सवाल
17 अगस्त को चोरों ने कर ली थी केबल की चोरी
मसलिया : मसलिया प्रखंड मुख्यालय में अगर किसी मोबाइल का नेटवर्क रहता है, तो वह है बीएसएनएल. पर बीएसएनएल का भी नेटवर्क इस बार उपभोक्ताओं को रुला रहा है. 25 दिन से नेटवर्क ठप रहने की वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. जिस इलाके में नेटवर्क या किसी तरह की कनेक्टिविटी नहीं है. उसमें प्रखंड कार्यालय से लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय-सरकारी विद्यालय आदि हैं. तमाम पदाधिकारी न तो अपने वरीय पदाधिकारी का संवाद समय पर ले पाते हैं, न ही समय पर उनसे बात ही कर पाते हैं. बता दें कि 17 अगस्त की रात को मसलिया बीएसएनएल कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने केबुल आदि की चोरी कर ली थी. कर्मी ने मसलिया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पर 25 दिन गुजर जाने के बाद भी सेवा को बहाल नहीं की जा सकी है. नये केबुल नहीं लगाये जाने के कारण नेटवर्क ठप है. जरूरत पड़ने पर लोग मसलिया बाजार से एक किमी दूर हारोरायडीह अस्पताल के पास जाना पड़ता है. तब कहीं नेटवर्क मोबाइल में शो करता है. बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर नेटवर्क चालू कराने की मांग की है़ आवेदन देने वालों में उदय नंदी, निर्मल कुमार नंदी, दिनेश दत्ता, राम चंद्र सेन, विनोद पांडेय, माघव चंद्र नंदी,गौतम नंदी आदि लोग शामिल हैं. बीएसएनएल कार्यालय के कर्मी दिनेश कुमार नंदी ने बताया कि तार चोरी के बाद थाना में मामला दर्ज किया गया है. विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement