Advertisement
दुमका : नेत्रहीन आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने लगाये गंभीर आरोप, संचालक करते हैं अश्लील हरकत और बातें
दुमका : दुमका के हिजला में संचालित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में रहनेवाली कुछ छात्राओं ने संस्थान के प्रमुख एवं उनके एक रिश्तेदार पर अश्लील बातें व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्र-छात्राओं ने संस्था के सचिव शिवनंदन महतो के रवैये के खिलाफ शनिवार की सुबह अपना आक्रोश जाहिर किया. सबने मिल कर नेत्रहीन […]
दुमका : दुमका के हिजला में संचालित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में रहनेवाली कुछ छात्राओं ने संस्थान के प्रमुख एवं उनके एक रिश्तेदार पर अश्लील बातें व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.
छात्र-छात्राओं ने संस्था के सचिव शिवनंदन महतो के रवैये के खिलाफ शनिवार की सुबह अपना आक्रोश जाहिर किया. सबने मिल कर नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया तथा पठन-पाठन को दोपहर तक प्रभावित किये रखा. बाद में एसडीओ राकेश कुमार, जामा की प्रभारी सीडीपीओ पूनम वर्मा के साथ वहां पहुंचे. छात्र-छात्राओं से बातचीत की तथा ताला खुलवाया. समाज कल्याण विभाग से मिलने वाले अनुदान पर गोड्डा जिले की एक संस्था सर्वांगीण विकलांग विकास केंद्र इस नेत्रहीन आवासीय विद्यालय को चलाती है.
संस्था के सचिव शिवनंदन महतो खुद इस विद्यालय में ही रहते हैं. छात्र-छात्राओं का पूरा आक्रोश उन्हीं को लेकर दिख रहा था. एक छात्रा ने बताया कि संस्था के सचिव शिवनंदन महतो गलत हरकत करते हैं. जब भी हमलोग जाते हैं. हाथ पकड़ लेते हैं. बेड पर बैठने को कहते हैं.
अश्लील बातें भी कहते हैं. वे रहेंगे, तो हमलोग इस स्कूल में नहीं रहेंगे. छात्रों ने सचिव के एक रिश्तेदार पर भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगाये हैं.
लंबे समय से फटी है टंकी, एक टॉयलेट में दरवाजा भी नहीं : छात्र-छात्राओं की शिकायत यह भी थी कि उन्हें साबुन-तेल मांगने पर फटकार लगायी जाती है. खाना भी ठीक नहीं है. पानी नहीं है. टॉयलेट का दरवाजा भी टूटा हुआ है.
किसी तरह की ज्यादती बरदाश्त नहीं : अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा है कि दिव्यांग व मासूम बच्चों से किसी तरह की ज्यादती बरदाश्त नहीं की जायेगी. सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. सीडीपीओ को बच्चों से बयान लेने को कहा गया है.
मंत्री ने संस्था को हटाने का दिया आदेश
मामला संज्ञान में आने के तुरत बाद समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की घटना पर कड़ी कार्रवाई की है. मंत्री ने तुरंत इस नेत्रहीन विद्यालय का संचालन करने वाली संस्था सर्वांगीण विकलांग विकास केंद्र को हटाने का आदेश दिया है. मंत्री ने इसकी तुरंत जांच रिपोर्ट देने को कहा है. शिकायत सत्य पायी गयी, तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement